Coronavirus: गुरुग्राम के 9 कोरोना हॉटस्पॉट को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन, घर-घर जाकर की जाएगी टेस्टिंग

By मनाली रस्तोगी | Published: April 10, 2020 10:43 AM2020-04-10T10:43:59+5:302020-04-10T10:43:59+5:30

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गुरुग्राम के 9 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। ऐसे में अब ये इलाके पूरी तरह से सील रहेंगे। लोगों की आवाजाही पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। दूध, राशन, सब्जियां और दूसरी जरूरी चीजें रोजामा घरों तक पहुंचाई जाएंगी।

In Gurugram 9 Coronavirus Hotspots Declared Containment Zones, Check full list here | Coronavirus: गुरुग्राम के 9 कोरोना हॉटस्पॉट को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन, घर-घर जाकर की जाएगी टेस्टिंग

गुरुग्राम के 9 कोरोना हॉटस्पॉट को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुग्राम के 9 इलाकों को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है।गुरुग्राम नगर निगम और डिस्ट्रिक्टस फूड एंड सप्लाई कंट्रोलर्स के जरिए जरूरी सामानों की होगी सप्लाई

गुरुग्राम: हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के नौ कोरोना हॉटस्पॉट को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। दरअसल, बुधवार (8 अप्रैल) को गुरुग्राम से 12 कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव मामले सामने आए थे, जिसके चलते जिला प्रशासन ने गुरुवार (9 अप्रैल) शाम 9 कंटेन्मेंट जोन बनाने का फैसला लिया था। वहीं, अब जिलाधिकारी के आदेश के बाद इन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अब यहां स्वास्थ्यकर्मियों की टीम घर-घर जाकर सबकी टेस्टिंग करेगी।

जिला प्रशासन के एक बयान के अनुसार, कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते प्रकोप की वजह से जिला प्रशासन ने इन 9 इलाकों को सील कर दिया है, ताकि कोरोना वायरस अपनी गिरफ्त में और लोगों को न ले सके। गुरुग्राम प्रशासन के आदेश के बाद सेक्टर 9, निर्वाण कंट्री, पालम विहार, इमर पाम गार्डंस, लैबर्नम सोसायटी, सेक्टर 39, फिजालीपुर झरसा गांव, पटौदी का वार्ड 11 और सोहना का रायपुर गांव को पूरी तरह से सील करते हुए इन्हें कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

गुरुग्राम प्रशासन के आदेश में कहा गया है कि जिले में कई सारे कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके कारण नीचे दिए गए इलाकों को अब कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जा रहा है। ऐसे में अब पर्याप्त संख्या में टीमों का गठन नियंत्रण क्षेत्र के भीतर आने वाले लोगों की डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग या थर्मल स्कैनिंग करने के लिए किया जा रहा है। 

वहीं, इन इलाकों में जरूरी सामान की सप्लाई जोनल एडमिनिस्ट्रेटर के जिम्मे होगी। इसमें गुरुग्राम नगर निगम और डिस्ट्रिक्टस फूड एंड सप्लाई कंट्रोलर्स उनकी मदद करेंगे। इसके अलावा जिला प्रशासन ने यह भी कहा कि सील किए गए क्षेत्रों में जनता आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित होगी। बता दें, सील किए गए सभी इलाकों को नगर निगम द्वारा पूरी तरह से साफ़ किया जाएगा।

मालूम हो, हरियाणा से अब तक कोरोना वायरस के कुल 169 मामले सामने चुके हैं, जिसमें से 106 वो मामले हैं जिन्होंने दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। 

Web Title: In Gurugram 9 Coronavirus Hotspots Declared Containment Zones, Check full list here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे