ईद के संदेश में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रमज़ान में मुसलमानों के सब्र की तारीफ की

By भाषा | Published: May 1, 2022 09:09 PM2022-05-01T21:09:18+5:302022-05-01T21:15:29+5:30

मुफ्ती ने ईद के संदेश में कहा कि भाजपा की सरकारों की ओर से मुस्लिम समुदाय पर “अभूतपूर्व हमलों’ के बावजूद समुदाय ने रज़मान की भावना का सही मायनों में पालन किया। 

In Eid message, PDP President Mehbooba Mufti praised the patience of Muslims in Ramadan | ईद के संदेश में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रमज़ान में मुसलमानों के सब्र की तारीफ की

ईद के संदेश में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रमज़ान में मुसलमानों के सब्र की तारीफ की

Highlightsकहा- बुलडोजर, समुदाय के खिलाफ "राज्य आतंक" का प्रतीक बन गया हैभाजपा की सरकारों पर लगाया मुसलमानों पर हमला करने का आरोप

श्रीनगर: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रमज़ान के महीने में कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में मुसलमानों की ओर से दिखाए गए सब्र की तारीफ करते हुए रविवार को कहा कि यह इस मुकद्दस महीने में इस्लाम की बेहतरीन रिवायत है। मुफ्ती ने ईद के संदेश में कहा कि भाजपा की सरकारों की ओर से मुस्लिम समुदाय पर “अभूतपूर्व हमलों’ के बावजूद समुदाय ने रज़मान की भावना का सही मायनों में पालन किया। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बुलडोजर, समुदाय के खिलाफ "राज्य आतंक" का प्रतीक बन गया है। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में, हम आबादी को सामूहिक रूप से जेल में डालने से लेकर बेहिसाब हत्याओं तक सभी प्रकार के अत्याचारों को देख रहे हैं। राज्य के लोगों ने अपनी आकांक्षाओं से समझौता किए बिना मौन गरिमा और धैर्य के साथ देश के एक विशिष्ट हिस्से के रूप में अपने अस्तित्व पर इन हमलों का सामना किया।” 

महबूबा ने सभी लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीकों से "अपने संघर्ष" को जारी रखने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, “ हमें इस ईद पर अपने उन युवा और बुजुर्गों की कमी खलेगी जो बिना किसी इल्ज़ाम के कश्मीर या इसके बाहर की जेलों में बंद हैं।” उन्होंने कहा, “हमारी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को फर्जी मुठभेड़ों में खो दिया और जिन्हें उनके राजनीतिक या धार्मिक जुड़ाव के कारण निशाना बनाया गया है।” 

उन्होंने कहा कि इस ईद पर देश भर के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बहादुर सदस्यों की जान जाने से भी लोग दुखी हैं, जो कूटनीति और बातचीत के जरिए राजनीतिक समस्याओं को हल करने में ”हमारे नेतृत्व की विफलता का शिकार बनते जा रहे है”। मुफ्ती ने कहा कि जामिया मस्जिद में ईद पर भी नमाज़ की इजाज़त नहीं देने और साथ ही साथ मीरवाइज़ उमर फारूक को लंबे समय से हिरासत में रखने से भी जम्मू कश्मीर के लोग दुखी हैं। 

Web Title: In Eid message, PDP President Mehbooba Mufti praised the patience of Muslims in Ramadan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे