यूपीटीईटी प्रश्नपत्र लीक मामले में उपाध्याय और प्रसाद से गहन पूछताछ

By भाषा | Updated: December 15, 2021 16:01 IST2021-12-15T16:01:31+5:302021-12-15T16:01:31+5:30

In-depth questioning of Upadhyay and Prasad in UPTET question paper leak case | यूपीटीईटी प्रश्नपत्र लीक मामले में उपाध्याय और प्रसाद से गहन पूछताछ

यूपीटीईटी प्रश्नपत्र लीक मामले में उपाध्याय और प्रसाद से गहन पूछताछ

नोएडा (उप्र),15दिसंबर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार किए गए शिक्षा विभाग के निलंबित सचिव संजय उपाध्याय और प्रिंटिंग प्रेस मालिक राय अनूप प्रसाद से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) तथा थाना सूरजपुर पुलिस ने गहनता से पूछताछ की।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यूपीटीईटी परीक्षा से पूर्व प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी होने पर परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस मामले में 30 नवंबर को सूरजपुर कोतवाली में एसटीएफ की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया था। एसटीएफ ने अनूप प्रसाद व संजय उपाध्याय को गिरफ्तार किया था और दोनों से पूछताछ की थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में सबूत और अन्य सुराग हासिल करने के उद्देश्य से पुलिस ने अदालत में अर्जी दाखिल कर आरोपियों को मंगलवार को 11 घंटे की हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, उसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In-depth questioning of Upadhyay and Prasad in UPTET question paper leak case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे