दिल्ली में एक शख्स ने पुलिस को फोन कर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी, गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 4, 2021 16:04 IST2021-06-04T16:04:15+5:302021-06-04T16:04:15+5:30

In Delhi, a man called the police and threatened to kill the Prime Minister, arrested | दिल्ली में एक शख्स ने पुलिस को फोन कर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी, गिरफ्तार

दिल्ली में एक शख्स ने पुलिस को फोन कर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी, गिरफ्तार

नयी दिल्ली, चार जून पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में फोन कर कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले 22 वर्षीय शख्स को उत्तरपूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके से गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार आरोपी की पहचान सलमान उर्फ अरमान के तौर पर की गई है और आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने इसलिए फोन किया क्योंकि वह जेल जाना ‘‘चाहता’’ है। उन्होंने बताया कि वह नशे का आदी है और उसे बाल सुधार गृह से रिहा किया गया था। अधिकारियों के अनुसार उसे 2018 में हत्या के एक मामले में यहां भेजा गया था। ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बृहस्पतिवार आधीरात को 112 नंबर पर पीसीआर को फोन किया और प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस नंबर से फोन आया था उसका तुरंत पता लगा लिया गया और जिला पुलिस ईकाई के साथ नंबर साझा किया गया जिसने फोन करने वाले व्यक्ति के खजूरी खास में होने का पता लगाया।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, सलमान फोन करने के वक्त नशे में था। उसके पिता ने रात करीब दस बजे उसे डांटा था।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने इसलिए फोन किया क्योंकि वह जेल जाना ‘‘चाहता’’ है। यह पूछने पर कि जेल क्यों जाना चाहता है, इस पर उसने कहा, ‘‘वहीं मन लगता है मेरा।’’

उन्होंने कहा कि सलमान ने पुलिस को यह भी बताया कि उसे नशे की लत है और उसने बृहस्पतिवार को शाम करीब सात बजे थोड़ा नशा किया था।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कोई कानूनी कार्रवाई करने से पहले प्रोटोकॉल के मुताबिक खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों के साथ उससे पूछताछ करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Delhi, a man called the police and threatened to kill the Prime Minister, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे