नोएडा, 27 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के थाना दनकौर क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने बुधवार को पिता-पुत्र के से एक लाख रुपये लूट लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि गांव चपर गढ़ के रहनेवाले सोहनपाल अपने बेटे के साथ आज बैंक से एक लाख रुपये निकालकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर यमुना एक्सप्रेस- वे के सर्विस रोड से अपने गांव जा रहे थे। उन्होंने बताया कि गौर सिटी के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया तथा उनसे एक लाख रुपये की नगदी लूट ली। पांडे ने कहा कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।