टीके, कच्चे माल की आपूर्ति को लेकर अमेरिकी कंपनियों, प्रशासन के सम्पर्क में हैं : विदेश मंत्रालय

By भाषा | Published: June 3, 2021 06:56 PM2021-06-03T18:56:02+5:302021-06-03T18:56:02+5:30

In contact with US companies, administration regarding supply of vaccines, raw materials: MEA | टीके, कच्चे माल की आपूर्ति को लेकर अमेरिकी कंपनियों, प्रशासन के सम्पर्क में हैं : विदेश मंत्रालय

टीके, कच्चे माल की आपूर्ति को लेकर अमेरिकी कंपनियों, प्रशासन के सम्पर्क में हैं : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, तीन जून भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अमेरिकी टीका विनिर्माताओं के साथ कोविड-19 रोधी टीकों की खरीद को लेकर सम्पर्क में है तथा देश में टीके के उत्पादन के लिये कच्चा माल एवं अन्य तत्वों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये अमेरिकी प्रशासन से भी संवाद कर रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने डिजिटल माध्यम से सप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी । उनसे अमेरिकी कंपनियों से टीके की खरीद के बारे में सवाल पूछा गया था।

टीके के निर्यात के प्रश्न पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि विदेशों में टीकों की आपूर्ति के बारे में बात करना ठीक नहीं होगा, इस समय घरेलू मांग पर ध्यान है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार टीका उत्पादन को बढ़ाने के लिये सभी प्रयास कर रही है जिसमें घरेलू स्तर पर टीके का उत्पादन बढ़ाने तथा विदेशों से आपूर्ति सुनिश्चित करना शामिल हैं ।

बागची ने कहा कि हम मॉडर्ना, फाइजर जैसे अमेरिकी टीका विनिर्माताओं के साथ सम्पर्क बनाए हुए हैं । हम अमेरिकी प्रशासन के भी सम्पर्क में हैं ताकि भारत में टीके के उत्पादन के लिये कच्चे माल एवं अन्य तत्वों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके ।

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान इस विषय को उठाया गया था ।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ तेजी से टीकाकरण के माध्यम से महामारी से निपटना हमारे साझा हित में है।’’

बांग्लादेश, नेपाल जैसे देशों से टीके की मांग एवं टीके के निर्यात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि टीका उपलब्ध कराने सहित दूसरे देशों को कोविड से मुकाबला करने में मदद के लिये भारत आगे रहा है ।

उन्होंने कहा, लेकिन इस समय घरेलू मांग पर ध्यान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In contact with US companies, administration regarding supply of vaccines, raw materials: MEA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे