चाईबासा में वन विभाग के मुंशी को नक्सलियों ने मुखबिर बताकर गोलियों से भूना

By भाषा | Updated: December 29, 2021 01:09 IST2021-12-29T01:09:23+5:302021-12-29T01:09:23+5:30

In Chaibasa, the munshi of the forest department was gunned down by the Naxalites by calling them an informer. | चाईबासा में वन विभाग के मुंशी को नक्सलियों ने मुखबिर बताकर गोलियों से भूना

चाईबासा में वन विभाग के मुंशी को नक्सलियों ने मुखबिर बताकर गोलियों से भूना

चाईबासा (झारखंड), 28 दिसंबर झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने वन विभाग में मुंशी के पद पर कार्यरत 25 वर्षीय बोयराम लुगुन की पुलिस मुखबिरी के आरोप में मंगलवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि घटनास्थल पर नक्सलियों ने जेसीबी मशीन पर भी डीजल छिड़कर आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने मृतक के शव के पास अपना पर्चा छोड़ा है जिसमें पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या करने की बात कही गयी है। लिंडा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है लेकिन अभी जांच जारी है।

उल्लेखनीय है कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में यह दूसरी हत्या की है। अभी 21 दिसम्बर की रात नक्सलियों ने पुलिस मुखबीर करार देते हुए प्रेम सुरीन नामक एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Chaibasa, the munshi of the forest department was gunned down by the Naxalites by calling them an informer.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे