बिहार में गया जिले के मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने हिंदी में प्रार्थना को कराया बंद, उर्दू में कराई प्रार्थना, हो गया बवाल
By एस पी सिन्हा | Updated: March 13, 2025 17:03 IST2025-03-13T17:03:56+5:302025-03-13T17:03:56+5:30
मामले की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक के खिलाफ एक्शन ले लिया है। पूरा मामला गया के जमालपुर राजकीय मध्य विद्यालय का है।

बिहार में गया जिले के मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने हिंदी में प्रार्थना को कराया बंद, उर्दू में कराई प्रार्थना, हो गया बवाल
पटना: बिहार में गया जिले के जमालपुर आंती पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की मिली भगत से हिंदी प्रार्थना की जगह ऊर्दू में प्रार्थना कराया जा रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक के खिलाफ एक्शन ले लिया है। पूरा मामला गया के जमालपुर राजकीय मध्य विद्यालय का है।
मामला तब सामने आया जब स्कूल के एक शिक्षक ने इसका विरोध कर दिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो बनाने वाले शिक्षक के साथ स्कूल के अन्य शिक्षकों ने हाथापाई भी की थी। यह घटना बीते शनिवार की है। वहीं पीड़ित शिक्षक अजय प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद शनिवार को मुस्लिम समाज के कुछ युवकों के जरिए उनके साथ मारपीट की गई।
इस दौरान महिला शिक्षक डरकर भाग गईं और उर्दू में प्रार्थना का वीडियो हमने बनाया था, जिससे मुस्लिम समाज के युवक आक्रोशित थे। मारपीट की घटना के बाद आंती थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के दौरान शिक्षक स्कूल परिसर में किसी तरह भाग कर जान बचाई। घटना के बाद शिक्षक अजय प्रसाद के द्वारा 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया।
शिक्षक ने बताया की स्कूल के मुस्लिम प्रधानाध्यापक साहिब खातून के द्वारा स्कूल में कई दिनों से उर्दू प्रार्थना कराया जा रहा था और जिसका वीडियो स्कूल में कार्यरत शिक्षक अजय प्रसाद ने रिकॉर्ड कर लिया था। इसकी जानकारी जब स्कूल की मुस्लिम प्रधानाध्यापक को मिली तो उसने स्थानीय निवासी मुस्लिम समुदाय को इक्कठा कर लिया। उसके बाद गांव के कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग स्कूल में आकर शिक्षक अजय प्रसाद के साथ गाली गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने जल्द सक्रियता दिखाते हुए प्रधानाध्यापक और उसके सहयोगी शिक्षक का तबादला कर दिया है और पूरे मामले को लेकर जांच का आदेश दिया है। फिलहाल इस मामले का जांच स्थानीय बीडीओ, एसडीओ और ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया, जिसके बाद प्रधानाध्यापक और शिक्षक को एक अलग-अलग दूसरे स्कूलों में स्थानांतरण कर दिया है और जांच में जुट गई है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने दोनों शिक्षकों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।