मप्र के भिंड जिले में डंपर चालक ने बस को मारी टक्कर, सात की मौत, 16 घायल

By भाषा | Updated: October 1, 2021 21:49 IST2021-10-01T21:49:51+5:302021-10-01T21:49:51+5:30

In Bhind district of MP, the dumper driver hit the bus, seven killed, 16 injured | मप्र के भिंड जिले में डंपर चालक ने बस को मारी टक्कर, सात की मौत, 16 घायल

मप्र के भिंड जिले में डंपर चालक ने बस को मारी टक्कर, सात की मौत, 16 घायल

भिंड (मप्र), एक अक्टूबर मध्य प्रदेश के भिंड जिले में गोहद कस्बे के पास शुक्रवार को चालक द्वारा डंपर ट्रक से एक यात्री बस को टक्कर मारने से सात लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।

गोहद के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) नरेंद्र सोलंकी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दुर्घटना सुबह करीब सात बजे हुई जब ग्वालियर से उत्तर प्रदेश के बरेली जा रही बस को विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ट्रक ने टक्कर मार दी।

पुलिस अधिकारी ने दुर्घटना के कारणों के बारे में बताया कि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी डंपर ट्रक चालक पारस नाथ वर्मा (59) नशे में था और वाहन चला रहा था, उसकी गलती के कारण यह हादसा हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने जांच की और पाया कि डंपर चालक नशे के प्रभाव में था। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है।’’

सोलंकी ने कहा कि डंपर ट्रक उत्तर प्रदेश के इटावा से भिंड के मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रहा था। हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर गोहद थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुरा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।

अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

इस बीच, मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की है और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रत्येक मृतक के परिवार को चार-चार लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।

भिंड जिले के प्रभारी मंत्री राजपूत ने कहा कि अधिकारी इस घटना की जांच करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Bhind district of MP, the dumper driver hit the bus, seven killed, 16 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे