बरेली (उप्र), 12 जनवरी जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के मामले में पीड़ित छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ मंगलवार की रात को प्राथमिकी दर्ज की है।
आरोप के अनुसार बहेड़ी नगर के पांच युवकों ने नाबालिग से कथित दुष्कर्म करने के बाद उसकी अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए।
सहायक पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, ''छात्रा की तहरीर पर कोतवाली बहेड़ी में मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।''
प्रजापत ने कहा वीडियो शेयर करने वालों का पता लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी आरोपी फरार हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।