बलिया में थानेदार समेत सात पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जांच के आदेश

By भाषा | Updated: June 4, 2021 18:51 IST2021-06-04T18:51:51+5:302021-06-04T18:51:51+5:30

In Ballia, seven policemen, including the SHO, appear in line, orders for investigation | बलिया में थानेदार समेत सात पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जांच के आदेश

बलिया में थानेदार समेत सात पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जांच के आदेश

बलिया (उप्र) चार जून बलिया जिले के पुलिस अधीक्षक ने गायों की बरामदगी के एक मामले में ढिलाई बरतने के कारण सिकंदरपुर थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को पुलिस थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया और उनके खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने शुक्रवार को बताया कि जिले के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बसारिकपुर ग्राम में दो जून को एक मकान से उप जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक ने 89 गायों और चार वाहनों की बरामदगी की थी।

उन्होंने इस मामले में लापरवाही बरतने पर कोतवाली प्रभारी विपिन सिंह, उप निरीक्षक लाल बहादुर, मुख्य आरक्षी गण आशीष यादव, संजय सिंह, रजनीश सिंह व प्रभाकर सिंह एवं आरक्षी रत्नाकर सिंह यादव को लाइन हाजिर कर दिया है।

एसपी ने बताया कि पुलिस छापेमारी में गोवंश पशु बरामद होने के मामले में दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव को सौंपी गयी है ।

इस बीच रसड़ा इलाके में बृहस्‍पतिवार को एक पशु तस्कर कृष्ण यादव उर्फ मोछू को गिरफ्तार किया गया जिसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Ballia, seven policemen, including the SHO, appear in line, orders for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे