असम में बदमाशों ने एक बैंक से 60 लाख रुपये लूटे

By भाषा | Updated: November 21, 2020 01:15 IST2020-11-21T01:15:13+5:302020-11-21T01:15:13+5:30

In Assam, miscreants looted Rs 60 lakh from a bank | असम में बदमाशों ने एक बैंक से 60 लाख रुपये लूटे

असम में बदमाशों ने एक बैंक से 60 लाख रुपये लूटे

नलबाड़ी, 20 नवंबर असम के नलबाड़ी जिले में शुक्रवार को हथियारबंद बदमाशों ने एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा से 60 लाख रुपये लूट लिये।

अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों ने वारदात स्थल से भागते हुए गोलीबारी की, जिसमें नयन दास नामक एक व्यक्ति घायल हो गया।

उन्होंने कहा कि हथियारों से लैस चार युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे । पंजाब नेशनल बैंक की यज्ञभूमि शाखा में दाखिल होने के बाद डकैतों ने कर्मचारियों पर बंदूक तानकर रकम ली और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने मास्क और हेलमेट पहन रखा था।

पुलिस अधीक्षक अमनजीत कौर ने कहा कि वारदात स्थल से तीन दगे हुए कारतूस बरामद हुए हैं।

उन्होंने कहा कि लुटेरों को पकड़ने के लिये सघन तलाशी अभियान चलाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Assam, miscreants looted Rs 60 lakh from a bank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे