अरुणाचल में कोविड-19 के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या ज्यादा हुई

By भाषा | Published: November 20, 2021 12:08 PM2021-11-20T12:08:47+5:302021-11-20T12:08:47+5:30

In Arunachal, the number of recovered patients is more than the new cases of Kovid-19 | अरुणाचल में कोविड-19 के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या ज्यादा हुई

अरुणाचल में कोविड-19 के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या ज्यादा हुई

ईटानगर, 20 नवंबर अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से ज्यादा रही। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सात लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए जबकि संक्रमण का एक नया मामला सामने आने से कुल मामले 55,243 हो गए।

उन्होंने बताया कि कुल 54,915 लोग अब तक कोविड-19 से स्वस्थ हुए हैं जिनमें से सात मरीज शुक्रवार को ठीक हुए। राज्य में अब कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 99.41 प्रतिशत है।

राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से मृतकों की संख्या 280 पर ही बनी हुई है क्योंकि किसी नये मरीज की पिछले 24 घंटों में मौत नहीं हुई।

अधिकारी ने बताया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में अब 48 लोगों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक 13,76,201 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Arunachal, the number of recovered patients is more than the new cases of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे