उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई, सामने आई ये बात

By भाषा | Updated: June 5, 2020 12:33 IST2020-06-05T12:33:13+5:302020-06-05T12:33:13+5:30

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री रावत की जांच रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हैं।

in a report Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat corona test report negative | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई, सामने आई ये बात

कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत (File photo)

Highlightsउत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि हुई है। 22 व्यक्तियों की रविवार 31 मई को आयी जांच रिपोर्ट में उनके कोविड-19 से पीड़ित होने का पता चला था।

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि हुई है । सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री रावत की जांच रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हैं ।

प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और इस दौरान उनके राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होने के बाद मचे हडकंप के बीच मुख्यमंत्री रावत ने अपनी कोरोना वायरस जांच करवाई ।

इससे पहले, महाराज, उनकी पूर्व कैबिनेट मंत्री पत्नी अमृता सहित कई परिजनों और स्टॉफ समेत 22 व्यक्तियों की रविवार 31 मई को आयी जांच रिपोर्ट में उनके कोविड-19 से पीड़ित होने का पता चला था जबकि इसके दो दिन पहले वह मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए थे ।

प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने, हांलांकि, स्पष्ट किया था कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल मंत्री, महाराज के नजदीकी संपर्क में न होने के कारण कम रिस्क वाले संपर्क के अंतर्गत आते हैं और इसलिए वे अपना कार्य सामान्य रूप से कर सकते हैं और उन्हें पृथक किए जाने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन मुख्यमंत्री रावत तथा अन्य सभी मंत्री एहतियातन स्वत: पृथक-वास में चले गये । 

Web Title: in a report Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat corona test report negative

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे