लाइव न्यूज़ :

पाक पीएम इमरान खान की इच्छा, पीएम मोदी ही जीते चुनाव, विपक्ष ने लगाए ये गंभीर आरोप

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 10, 2019 16:13 IST

पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमराम खान ने कहा है, ''अगर भाजपा जीतती है तो कश्मीर में किसी तरह का समाधान निकल सकता है। अगर भारत की अगली सरकार विपक्ष के हाथ में आती है तो वह कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ किसी नतीजे पर पहुंचने से डरेगी।''

Open in App
ठळक मुद्देइमरान खान ने कहा, ''अगर भारत की अगली सरकार विपक्ष के हाथ में आती है तो वह कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ किसी नतीजे पर पहुंचने से डरेगी।'भारत में लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण के चुनाव 11 अप्रैल से हैं और मतदान 23 मई को होंगे।

कांग्रेस ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वोट देने वाले बयान पर तंज किया है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान का मोदी के साथ आधिकारिक रूप से गठजोड़ हो गया है इसलिए इस चुनाव में मोदी को वोट देने का मतलब पाकिस्तान को वोट देना होगा। पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमराम खान ने कहा है, ''अगर भाजपा जीतती है तो कश्मीर में किसी तरह का समाधान निकल सकता है।''

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''पाकिस्तान का मोदी के साथ आधिकारिक रूप से गठजोड़ हो गया है। मोदी को वोट का मतलब पाकिस्तान के लिए वोट।'' उन्होंने दावा किया, ''मोदी जी, पहले नवाज़ शरीफ़ से प्यार और अब इमरान खान आपका चहेता यार! ढोल की पोल खुल गयी है।'' खबरों के मुताबिक इमरान ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की जीतने की स्थिति में भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता की ज्यादा बेहतर संभावना रहेगी। 

पाकिस्तान मोदी जी को क्यों जिताना चाहता है?: अरविंद केजरीवाल 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, ''पाकिस्तान मोदी जी को क्यों जिताना चाहता है? मोदी जी देश को बतायें कि पाकिस्तान के साथ उनके कितने गहरे रिश्ते हैं? सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे।''  

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी बोले- पाकिस्तान के साथ बीजेपी के अंदरूनी रिश्तें

वामदलों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सत्ता में फिर से वापसी करने की इच्छा जताने पर तंज कसते हुये इसे पाकिस्तान के साथ बीजेपी के अंदरूनी रिश्तों का सबूत बताया है। 

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने इमरान खान के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि पिछले साल यह खबरें आयी थीं कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। अब इमरान खान ने भी अपनी इस चाहत का इजहार कर दिया है। येचुरी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हमारी इस बात पर गंभीर चिंता है कि विदेशी सरकारें हमारी लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रही हैं। पिछले साल ऐसी रिपोर्ट आई थी कि आईएसआई मोदी को पीएम के रूप में देखना चाहती है और अब पाकिस्तान के पीएम ने भी यही बात कही है।’’

येचुरी ने कहा कि मोदी के चुनाव अभियान में पाकिस्तान ही एक मात्र मुद्दा है जिसमें वह पर्दे के पीछे पाकिस्तान से विपक्ष को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इमरान खान के बयान का हवाला देकर कहा कि मगर अब जाहिर हो गया है कि पाकिस्तान असल में किसे भारत का प्रधानमंत्री बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि मोदी एकमात्र प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने सैन्य स्थल पर आईएसआई को बुलाया और वह एकमात्र प्रधानमंत्री हैं जो बिन बुलाये पाकिस्तान पहुंच गये।

महबूबा मुफ्ती का 'मोदी भक्त' पर तंज

जम्मू-कश्मीर की पीडीपी पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने तंज करते हुए ट्वीट किया, भक्त दुविधा में हैं कि इमरान खान की तारीख करें या नहीं। 

भाकपा के राज्यसभा सदस्य डी राजा ने कहा, इमरान खान किस हक से भारत की सरकार पर बयान दे रहे हैं? 

भाकपा के राज्यसभा सदस्य डी राजा ने कहा कि इमरान खान किस हैसियत से पड़ोसी मुल्क की सरकार के बारे में बयान दे रहे हैं। राजा ने कहा, ‘‘भारत में सरकार के गठन के बारे में बयान देना इमरान खान का काम नहीं है, यह तय करना भारत की जनता का काम है।’’ उन्होंने कहा कि इमरान खान कैसे जानते हैं कि कोई और सरकार भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया का समर्थन नहीं करेगी। राजा ने कहा कि मोदी को अब देश के सामने यह स्पष्ट करना चाहिये कि इमरान खान उनकी तरफदारी क्यों कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या इमरान खान मोदी के कहने पर उनकी (मोदी) और उनकी पार्टी (भाजपा) की तरफदारी कर रहे हैं?

उमर अब्दुल्ला ने कहा, मोदी जी दे इस बात का जवाब

नेशनल कॉन्फेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मोदी को ही इस बात का जवाब देना होगा क्योंकि केवल मोदी ही अब तक कह रहे थे कि पाकिस्तान और आतंकवादी चाहते हैं कि भाजपा हार जाए, लेकिन आज साफ हो गया है कि पाकिस्तान चाहता है कि मोदी एक बार फिर जीतें।’’

पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमराम खान ने क्या दिया बयान? 

पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमराम खान ने कहा है, ''अगर भाजपा जीतती है तो कश्मीर में किसी तरह का समाधान निकल सकता है।’' इमरान खान ने कहा, ''अगर भारत की अगली सरकार विपक्ष के हाथ में आती है तो वह कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ किसी नतीजे पर पहुंचने से डरेगी। इमरान ने कहा, 'संभवत: बीजेपी- एक दक्षिणपंथी पार्टी- अगर जीत हासिल करती है तो कश्मीर पर किसी समझौते पर पहुंचा जा सकता है। भारत में आज जो हो रहा है, मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा देखूंगा। मुस्लिमों पर हमला किया जा रहा है।''

टॅग्स :नरेंद्र मोदीइमरान खानलोकसभा चुनावकांग्रेसअरविन्द केजरीवालमहबूबा मुफ़्तीउमर अब्दुल्लासीताराम येचुरी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो