CAA: इमरान खान ने बौखलाहट में शेयर किया बांग्लादेश का वीडियो, कहा- यूपी में मुसलमानों पर हुई बर्बरता, यूपी पुलिस ने दिया ये जवाब 

By रामदीप मिश्रा | Published: January 3, 2020 09:21 PM2020-01-03T21:21:29+5:302020-01-03T21:21:29+5:30

CAA: पाक पीएम इमरान खान ने कुछ दिन पहले कहा था कि मैं पिछले पांच महीनों से दुनिया से कह रहा हूँ कि दुनिया का ध्यान कश्मीर और (संशोधित) नागरिकता कानून के प्रति हो रहे विरोध से हटाने के लिए मोदी-आरएसएस सरकार निश्चित तौर पर पीओके में किसी प्रकार की कार्रवाई करेगी।

Imran Khan tweets an old video of Bangladesh says, Indian police's pogrom against Muslims in UP | CAA: इमरान खान ने बौखलाहट में शेयर किया बांग्लादेश का वीडियो, कहा- यूपी में मुसलमानों पर हुई बर्बरता, यूपी पुलिस ने दिया ये जवाब 

File Photo

Highlightsनागरिकता संशोधन कानून को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी बौखलाए हुए हैं।उन्होंने बांग्लादेश में हुई हिंसा का एक पुराना वीडियो ट्वीट कर किया, जिसमें दावा किया कि भारत की पुलिस ने उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के साथ बर्बरता की है।

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी बौखलाए हुए हैं। उनकी बौखलाहट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने बांग्लादेश में हुई हिंसा का एक पुराना वीडियो ट्वीट कर किया, जिसमें दावा किया कि भारत की पुलिस ने उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के साथ बर्बरता की है। इस पर यूपी पुलिस ने भी अपना जवाब दिया है। 

इमरान खान ने बांग्लादेश में हुई हिंसा का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, 'भारतीय पुलिस ने उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के साथ बर्बरता की है।' इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने जवाब दिया है और ट्वीट करते हुए कहा, 'यह यूपी में नहीं है, बल्कि बांग्लादेश के ढाका में मई 2013 की एक घटना है।' यूपी पुलिस ने बताया कि आरएबी (रैपिड एक्शन बटालियन, बांग्लादेश पुलिस की एक यूनिट है) वर्दी पर लिखा है और बंगाली बोल रहे हैं। ये इमरान खान को बेहतर जानकारी देने में मदद करेगी।    


पाक पीएम इमरान खान ने कुछ दिन पहले कहा था कि मैं पिछले पांच महीनों से दुनिया से कह रहा हूँ कि दुनिया का ध्यान कश्मीर और (संशोधित) नागरिकता कानून के प्रति हो रहे विरोध से हटाने के लिए मोदी-आरएसएस सरकार निश्चित तौर पर पीओके में किसी प्रकार की कार्रवाई करेगी। 

खान ने कहा था कि उन्होंने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को भारत के खतरे से आगाह किया है और बाजवा ने उनसे कहा है कि पाकिस्तान तैयार है। भारत अपने घरेलू मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में “किसी प्रकार की कार्रवाई” कर सकता है। 

खान ने अपनी फौज को तैयार रहने को भी कहा था। खान ने झेलम जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह कहा था। इससे पहले पाकिस्तानी फौज ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना द्वारा “बिना उकसावे” के की गयी गोलीबारी में दो पाकिस्तानी फौजियों के मारे जाने का दावा किया था।

Web Title: Imran Khan tweets an old video of Bangladesh says, Indian police's pogrom against Muslims in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे