बीजेपी ने इमरान खान को बताया टेररिस्तान का हेड, कहा- कांग्रेस करती है आग लगाने का काम

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 5, 2020 17:39 IST2020-01-05T17:23:45+5:302020-01-05T17:39:23+5:30

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम इमरान खान को दो टूक जवाब देते हैं कि आप टेररिस्तान के हेड हैं। आप ट्वीट कर भारत के खिलाफ बात क्यों कर रहे हैं?

Imran Khan is a head of Terristan says BJP | बीजेपी ने इमरान खान को बताया टेररिस्तान का हेड, कहा- कांग्रेस करती है आग लगाने का काम

File Photo

Highlightsबीजेपी ने रविवार (05 जनवरी) को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को आड़े हाथ लिया और उन्हें टेरेरिस्तान का हेड बताया है। उसने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है और कहा है कि वह देश में भ्रम फैला रही है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार (05 जनवरी) को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को आड़े हाथ लिया और उन्हें टेररिस्तान का हेड बताया है। साथ ही साथ उसने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है और कहा है कि वह देश में भ्रम फैला रही है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम इमरान खान को दो टूक जवाब देते हैं कि आप टेररिस्तान के हेड हैं। आप ट्वीट कर भारत के खिलाफ बात क्यों कर रहे हैं? क्योंकि सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के बाद आपकी जो हालत हुई है, आप उसका अपने देश की जनता को जवाब नहीं दे पाते। 

उन्होंने कहा कि कुछ लोग भारत में भी पाकिस्तान की तरह घृणा फैलाना चाहते हैं। कांग्रेस लटकाना, अटकाना और भटकाना के साथ भ्रम फैलाना और आग लगाना, ये भी काम करती है। 

उन्होंने पूछा कि कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी और इमरान खान की ये साजिश है, दोनों मिलकर ये प्रोपेगेंडा कर रहे हैं। क्या सोनिया गांधी ऐसे वक्तव्य से सहमत हैं, क्या ये कांग्रेस का आधिकारिक वक्तव्य है? बता दें, राशिद अल्वी ने यूपी में नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में हुई हिंसा को लेकर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान मिले हुए हैं।

इधर, सीएए पर जागरुकता अभियान को लेकर बीजेपी की ओर से जारी किए एक नंबर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा गया। इस पर संबित पात्रा ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में सीएए पर एक जागरुकता अभियान सफलतापूर्वक चलाने का काम कर रही है। पार्टी के कई नेता आज लोगों के घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। बीजेपी ने इस संदर्भ में 88662-88662 ये टोल फ्री नंबर भी जारी किया, मगर दुखद विषय है कि विपक्ष के लोग ऐसे सकारात्मक विषय पर मजाक कर रहे हैं। भ्रम फैलाया जा रहा है। हमारी पार्टी के अध्यक्ष ने अभी दिल्ली के एक कार्यक्रम में स्पष्ट किया है कि ये एक टॉल फ्री नंबर है और सीएए को समर्थन करने के लिए नंबर है।

Web Title: Imran Khan is a head of Terristan says BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे