बेरोजगारी का मुकाबला करने के लिए उत्तराखंड में महाराष्ट्र मॉडल लागू करें : कोश्यारी

By भाषा | Updated: November 4, 2021 17:05 IST2021-11-04T17:05:26+5:302021-11-04T17:05:26+5:30

Implement Maharashtra model in Uttarakhand to combat unemployment: Koshyari | बेरोजगारी का मुकाबला करने के लिए उत्तराखंड में महाराष्ट्र मॉडल लागू करें : कोश्यारी

बेरोजगारी का मुकाबला करने के लिए उत्तराखंड में महाराष्ट्र मॉडल लागू करें : कोश्यारी

पिथौरागढ़, चार नवंबर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि कृषि और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने वाले महाराष्ट्र मॉडल को अपना कर उत्तराखंड की बेरोजगारी की समस्या का समाधान किया जा सकता है।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी ने यहां बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘महाराष्ट्र के किसान राज्य के अनूठे कृषि उत्पादों को पेटेंट करवा कर अच्छा कमा लेते हैं। इसी तर्ज पर काम करते हुए हम भी केवल हिमालयी क्षेत्र में पैदा होने वाले राजमा तथा जड़ी बूटी के अच्छे दाम कमा सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि यहां उगने वाले दुर्लभ और जैविक कृषि उत्पादों तथा हिमालयी शिल्प को बढ़ावा देकर प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे का समाधान किया जा सकता है।

कोश्यारी ने इस दिशा में काम कर रहे प्रदेश के कुछ गैर सरकारी संगठनों तथा युवाओं की प्रशंसा भी की।

उन्होंने प्रदेश में सक्रिय राजनीति में लौटने की चर्चा को खारिज करते हुए कहा कि वह अब बूढे़ हो गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Implement Maharashtra model in Uttarakhand to combat unemployment: Koshyari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे