टीकाकरण अभियान को वैश्विक स्तर पर मजबूत किए जाने की जरूरत: सौम्या स्वामीनाथन
By भाषा | Updated: December 20, 2021 23:55 IST2021-12-20T23:55:29+5:302021-12-20T23:55:29+5:30

टीकाकरण अभियान को वैश्विक स्तर पर मजबूत किए जाने की जरूरत: सौम्या स्वामीनाथन
पुणे, 20 दिसंबर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने सोमवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दुनिया भर में कोविड-रोधी टीकाकरण अभियान के विस्तार और इसे मजबूती देने का आह्वान किया।
पुणे के सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज में आयोजित 'पेनेक्स-21' के सत्र को ऑनलाइन संबोधित करते हुए स्वामीनाथन ने कहा कि टीकाकरण के दायरे को विस्तार दिये जाने की आवश्यकता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अधिक जोखिम वाले लोगों को टीके की दो खुराक देकर सुरक्षित किया जा सके। साथ ही इससे मृत्यु और अस्पताल में भर्ती होने की आशंका भी कम हो जाती है।
उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक स्तर पर ''महामारी संधि'' को लेकर भी चर्चा हो रही है।
स्वामीनाथन ने कहा, '' कुछ हद तक, हमने डेल्टा को लेकर नियमित टीकों की गतिविधि को निष्क्रिय करने में गिरावट देखी। लेकिन, ओमीक्रोन के मामले में हमने इसमें और कमी देखी। इसका मतलब है कि ओमीक्रोन हमारी प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया से बच सकता है और हमें संक्रमित कर सकता है, हालांकि, टीकाकरण अभी भी गंभीर रूप से बीमार होने से बचाने में उम्मीद की किरण रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।