पालघर, दो अगस्त महाराष्ट्र के पालघर जिले में अवैध रूप से लाई जा रही 30 लाख रुपये की भारत में निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) को दहानू के डुंडलवाड़ी नाका पर जब्त कर लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पालघर पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सचिन नवादकर ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को अपराध शाखा ने शराब की तस्करी के बारे में एक गुप्त सूचना मिलने पर तलाश अभियान चलाया ।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तलासरी पुलिस मामले की और जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।