IMD का हिमाचल प्रदेश के लिए 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट, अगले 24 घंटों में अचानक बाढ़ की चेतावनी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 11, 2023 08:00 AM2023-07-11T08:00:49+5:302023-07-11T08:06:41+5:30

आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश को लेकर आने वाले 24 घंटों में बेहद गंभीर चेतावनी जारी की है और वहां के लिए 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट की सूचना प्रसारित की है।

IMD's 'Red' and 'Orange' alert for Himachal Pradesh, warning of flash flood in next 24 hours | IMD का हिमाचल प्रदेश के लिए 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट, अगले 24 घंटों में अचानक बाढ़ की चेतावनी

IMD का हिमाचल प्रदेश के लिए 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट, अगले 24 घंटों में अचानक बाढ़ की चेतावनी

Highlightsआईएमडी ने हिमाचल प्रदेश को लेकर आने वाले 24 घंटों में बेहद गंभीर चेतावनी जारी कीआईएमडी ने अगले 24 घंटों के जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट, अचानक आ सकती है बाढ़ सोलन, शिमला, सिरमौर, कुल्लू, मंडी, किन्नौर और लाहौल में बेहद तेज बारिश की संभावना

शिमला: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हिमाचल प्रदेश को लेकर आने वाले 24 घंटों में बेहद गंभीर चेतावनी जारी की है और वहां के लिए 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट की सूचना प्रसारित की है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश झेल रहे हिमाचल प्रदेश के लिए तत्काल राहत की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है।

मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में सोलन, शिमला, सिरमौर, कुल्लू, मंडी, किन्नौर और लाहौल में बहुत भारी बारिश हो सकती है और इसके लिए आईएमडी की ओर से 'रेड' अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा और चंबा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बीते सोमवार को कहा कि अगले 24 घंटों के लिए मंडी, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के लिए अचानक बाढ़ भी आ सकती है और इसे लेकर भी चेतावनी जारी कर दी गई है।

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि राज्य में पिछले कुछ दिनों में अभूतपूर्व बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि वह सूबे में हुए जानमाल के नुकसान और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को पहुंची क्षति को लेकर बेहद चिंतित हैं।

हिमाचल विधानसभा में नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हिमाचल प्रदेश ने अपने इतिहास में ऐसी बारिश कभी नहीं देखी है क्योंकि भारी बारिश के कारण 12 से अधिक प्रमुख पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

उन्होंने कहा, "हमने पिछले कई वर्षों में ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी। मैं राज्य में मौजूदा स्थिति से बहुत चिंतित हूं। कई बड़ी और छोटी नदियां उफान पर हैं और अगर अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रही तो और नुकसान हो सकता है।"

इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश ने पिछले 50 वर्षों में इतनी भारी बारिश कभी नहीं देखी है।

मालूम हो कि हिमाचल प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। जिसके कारण बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है। भारी वर्षा के कारण सूबे के हिस्सों में बिजली बाधित हुई है, सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। राज्य में आयी इस भीषण प्राकृतिक आपदा के कारण पिछले 48 घंटों में 20 लोगों की जान जा चुकी है।

खबरों के अनुसार हिमाचल की यात्रा पर गये कुछ पर्यटक राज्य के पहाड़ी हिस्सों में फंस गये थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया था। एक आंकलन के मुताबिक बारिश के कारण राज्य के बुनियादी ढांचे को लगभग 3,000 करोड़ रुपये से 4,000 करोड़ रुपये तक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। 

Web Title: IMD's 'Red' and 'Orange' alert for Himachal Pradesh, warning of flash flood in next 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे