आईएमडी ने मध्य प्रदेश के 19 जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया
By भाषा | Updated: September 10, 2021 20:04 IST2021-09-10T20:04:14+5:302021-09-10T20:04:14+5:30

आईएमडी ने मध्य प्रदेश के 19 जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया
भोपाल, 10 सितंबर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी. के. साहा ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि जबलपुर, सीहोर, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, अलीराजपुर, झाबुआ, राजगढ़, गुना, श्योपुर, अनूपपुर, बालाघाट, सिवनी, धार, शिवपुरी और मुरैना जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है जो शनिवार सुबह तक प्रभावी है।
उन्होंने कहा कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और जबलपुर संभाग सहित राज्य के दस संभागों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
साहा ने बताया कि मंदसौर जिले के सुवासरा में सबसे अधिक 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि कटनी जिले के विजयराघवगढ़ में शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि में पूर्वी मध्य प्रदेश में अधिकतम 72 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने कहा कि एक मानसून टर्फ टीकमगढ़ से गुजर रहा था। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था। इससे मध्यप्रदेश में नमी आ गई थी। अगले 24 घंटों में मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है और इससे भी मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।