HeatWave Alert: भारत के कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल, देखें लिस्ट
By आजाद खान | Updated: June 13, 2023 08:35 IST2023-06-13T08:26:16+5:302023-06-13T08:35:30+5:30
आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में अगले पांच दिनों तक भयंकर लू चल सकती है। ऐसे में ज्यादा लू के लिए यहां पर अलर्ट घोषित किया गया है।

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारत मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने 12 जून को एक एडवाइजरी जारी किया है और कहा है कि देश के इन पांच राज्यों में अगले पांच दिनों तक हीटवेव जारी रहेगा। आईएमडी ने आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल सहित कई और राज्यों में अगले पांच दिनों तक के लिए हीटवेव की एडवाइजरी जारी किया है।
आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार के अनुसार, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में अगले पांच दिनों के लिए ज्यादा लू के लिए अलर्ट घोषित किया गया है। उन्होंने बताया है कि दिल्ली, हरियाणा या पंजाब में लू का अभी कोई खतरा नहीं है। इस बीच चक्रवात बिपरजॉय के कारण प्रभावित क्षेत्रों में 14 और 15 जून को 125 किमी/घंटा से भी अधिक बारिश और हवाएं देखने की उम्मीद है।
Warning of the day.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 11, 2023
#India#IMD#heatwave#Weather#WeatherUpdate@DDNewslive@moesgoi@airnewsalerts@ndmaindiapic.twitter.com/XXGTd74jRe
पूरे भारत में अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
आईएमीड ने पूरे भारत में अगले पांच दिनों तक कैसा मौसम रहेगा, इसकी एक संभावतना बताई है। ये भविष्यवाणी कुछ इस प्रकार है।
पूर्वोत्तर भारत: भविष्यवाणी के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों में ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन जगहों के कुछ इक्का-दुक्का हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश होनी की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, मेघालय में 14 से 16 जून के बीच कुछ छिटपुट और अत्यंत भीषण बारिश के तूफान की भी संभव हैं।
Jharkhand | All schools in the state will remain closed till June 14, in the wake of the continued heat wave prevailing in the state: School Education and Literacy Department, Jharkhand Government pic.twitter.com/x98uE5lQ0R
— ANI (@ANI) June 12, 2023
पूर्वी भारत: यहां पर अगले पांच दिनों में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की से मध्यम व्यापक से व्यापक बारिश होने की बहुत अधिक संभावना जताई जा रही है।
उत्तर पश्चिमी भारत: विभाग ने कहा है कि 13 से 15 जून को पूरे हिमाचल के कुछ छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम मात्रा में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। यही नहीं यहां पर वर्षा के साथ ही ओलावृष्टि, गरज और बिजली गिरने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश। ऐसे में 16 जून को पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश, गरज के साथ छींटे और तूफान आने की आशंका जताई जा रही है।
दक्षिण भारत: यहां पर अगले पांच दिनों में इस बात की बहुत अच्छी संभावना है कि इस क्षेत्र में गरज, बिजली और तेज हवाएं चलेंगी। केरल के दुर्गम क्षेत्रों में निश्चित रूप से अगले दो दिनों में भारी बारिश होगी जैसा कि तटीय कर्नाटक में होगा।