HeatWave Alert: भारत के कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल, देखें लिस्ट

By आजाद खान | Updated: June 13, 2023 08:35 IST2023-06-13T08:26:16+5:302023-06-13T08:35:30+5:30

आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में अगले पांच दिनों तक भयंकर लू चल सकती है। ऐसे में ज्यादा लू के लिए यहां पर अलर्ट घोषित किया गया है।

imd issues heatwave alert in many indian states Cyclone Biparjoy see lists | HeatWave Alert: भारत के कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल, देखें लिस्ट

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsभारत के कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने कहा है कि देश में कहीं पर हीटवेव जारी रहेगा तो कहीं पर आंधी-तूफान और बारिश होगी।विभाग के अनुसार, देश के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों तक मौसम काफी खराब रहने वाला है।

नई दिल्ली: भारत मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने 12 जून को एक एडवाइजरी जारी किया है और कहा है कि देश के इन पांच राज्यों में अगले पांच दिनों तक हीटवेव जारी रहेगा। आईएमडी ने आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल सहित कई और राज्यों में अगले पांच दिनों तक के लिए हीटवेव की एडवाइजरी जारी किया है।  

आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार के अनुसार, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में अगले पांच दिनों के लिए ज्यादा लू के लिए अलर्ट घोषित किया गया है। उन्होंने बताया है कि दिल्ली, हरियाणा या पंजाब में लू का अभी कोई खतरा नहीं है। इस बीच चक्रवात बिपरजॉय के कारण प्रभावित क्षेत्रों में 14 और 15 जून को 125 किमी/घंटा से भी अधिक बारिश और हवाएं देखने की उम्मीद है। 

पूरे भारत में अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

आईएमीड ने पूरे भारत में अगले पांच दिनों तक कैसा मौसम रहेगा, इसकी एक संभावतना बताई है। ये भविष्यवाणी कुछ इस प्रकार है।  

पूर्वोत्तर भारत: भविष्यवाणी के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों में ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन जगहों के कुछ इक्का-दुक्का हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश होनी की संभावना है। आईएमडी के अनुसार,  मेघालय में 14 से 16 जून के बीच कुछ छिटपुट और अत्यंत भीषण बारिश के तूफान की भी संभव हैं।

पूर्वी भारत: यहां पर अगले पांच दिनों में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की से मध्यम व्यापक से व्यापक बारिश होने की बहुत अधिक संभावना जताई जा रही है। 

उत्तर पश्चिमी भारत: विभाग ने कहा है कि 13 से 15 जून को पूरे हिमाचल के कुछ छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम मात्रा में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। यही नहीं यहां पर वर्षा के साथ ही ओलावृष्टि, गरज और बिजली गिरने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश। ऐसे में 16 जून को पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश, गरज के साथ छींटे और तूफान आने की आशंका जताई जा रही है। 

दक्षिण भारत: यहां पर अगले पांच दिनों में इस बात की बहुत अच्छी संभावना है कि इस क्षेत्र में गरज, बिजली और तेज हवाएं चलेंगी। केरल के दुर्गम क्षेत्रों में निश्चित रूप से अगले दो दिनों में भारी बारिश होगी जैसा कि तटीय कर्नाटक में होगा।
 

Web Title: imd issues heatwave alert in many indian states Cyclone Biparjoy see lists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे