Weather Update: देश के कई हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

By आजाद खान | Published: July 18, 2023 08:01 AM2023-07-18T08:01:02+5:302023-07-18T08:21:45+5:30

आईएमडी ने गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कहा है कि आज यहां बारिश हो सकती है। यही नहीं उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

imd issued orange alert for rain in many indian states monsoon | Weather Update: देश के कई हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsबारिश को लेकर देश के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे यातायात और फसलों पर भी बुरा असर पड़ सकता है।

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देशभर के कुछ राज्यों में भारी से और भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने यह भी बताया है कि हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, कोकण और गुजरात के कई क्षेत्रों में सोमवार को काफी तेज बारिश देखी गई है। 

यही नहीं उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, असम और मेघालय, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी कल भारी बारिश हुई है। आने वाले दिनों में बारिश के कारण यातायात और फसलों पर भी असर पड़ सकता है। 

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

आईएमडी की अगर माने तो उसने गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कहा है कि राज्य में 18 जुलाई से बारिश गतिविधि बढ़ सकती है। यही नहीं विभाग के अनुसार, राज्य में 19 और 20 जुलाई को काफी तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी की गई है, जहां 17 और 18 जुलाई को भी भारी से अत्यधिक बारिश होने की संभावना है।

इसके अलावा, कोकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है और विभाग द्वारा कहा गया है कि इन राज्यों में अगले पांच दिनों में भारी से और भी भारी बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में 19 जुलाई को भारी से अत्यधिक और अत्यंत भारी बारिश देखने की उम्मीद है। आईएमडी ने इन क्षेत्रों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी की है।

ओडिशा और उत्तराखंड में भी हो सकती है वर्षा

विभाग की अगर माने तो ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और यहां पर 17 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई थी। आईएमडी ने उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी की है, जहां 17 और 18 जुलाई को भारी से अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम खराब होने से मुख्य शहरों में पानी भरने के कारण यातायात में बाधा भी आ सकता है, जिससे यात्रा का समय बढ़ भी सकता है। बारिश के कारण कुछ क्षेत्र में फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है। 
 

Web Title: imd issued orange alert for rain in many indian states monsoon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे