दिल्ली वक्फ बोर्ड की मस्जिदों के इमामों ने मुख्यमंत्री आवास के निकट धरना दिया

By भाषा | Published: November 5, 2020 01:14 PM2020-11-05T13:14:17+5:302020-11-05T13:14:17+5:30

Imams of mosques of Delhi Waqf Board staged near Chief Minister's residence | दिल्ली वक्फ बोर्ड की मस्जिदों के इमामों ने मुख्यमंत्री आवास के निकट धरना दिया

दिल्ली वक्फ बोर्ड की मस्जिदों के इमामों ने मुख्यमंत्री आवास के निकट धरना दिया

नयी दिल्ली, पांच नवंबर दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रबंधन वाली मस्जिदों के इमामों ने छह महीने के बकाए वेतन की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को यहां फ्लैगस्टाफ रोड पर स्थित मुख्यमंत्री आवास के पास धरना दिया।

‘आल इंडिया इमाम एसोसिएशन’ के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने कहा कि दिल्ली वक्फ बोर्ड की मस्जिदों के 225 इमामों और मुअज्जिनों समेत लगभग तीन सौ कर्मचारियों को मई से वेतन नहीं मिला है।

वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों ने तीन नवंबर को चेतावनी दी थी कि यदि उन्हें फरवरी से लंबित वेतन नहीं दिया गया तो वे बृहस्पतिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

रशीदी ने कहा कि बोर्ड का अध्यक्ष और स्थायी मुख्य कार्यकारी अधिकारी न होने से वेतन की समस्या पैदा हुई।

उन्होंने कहा, “हम इमामों के मासिक वेतन 18,000 रुपये और मुअज्जिनों के मासिक वेतन 13,000 रुपये की मांग कर रहे हैं जो पिछले छह महीने से नहीं दिए गए हैं। इसके अलावा हम बोर्ड के स्थायी सीईओ की नियुक्ति और अध्यक्ष के चुनाव की मांग कर रहे हैं।”

ओखला से विधायक और बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष अमानतुल्ला खान का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से सात सदस्यीय बोर्ड का कोई अध्यक्ष नहीं है।

मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में जाने के बाद अध्यक्ष के चुनाव के लिए पिछले महीने होने वाली दिल्ली वक्फ बोर्ड की बैठक 19 नवंबर तक के लिए टाल दी गई थी।

Web Title: Imams of mosques of Delhi Waqf Board staged near Chief Minister's residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे