'भारत में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू, हालात बहुत खराब', 10 लाख कोरोना केसों के बीच इंडियन मेडिकल असोसिएशन ने चेताया

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 19, 2020 10:55 IST2020-07-19T10:55:35+5:302020-07-19T10:55:35+5:30

Coronavirus/Covid19 in India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे अधिक रिकॉर्ड 38,902 मामले सामने आए हैं और 543 मौतें हुईं। देश में कोरोना के 10,77,618 मामले हैं और 26,816 लोगों की मौत हुई है।

IMA says community spread has started in India COVID-19 situation looks bad | 'भारत में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू, हालात बहुत खराब', 10 लाख कोरोना केसों के बीच इंडियन मेडिकल असोसिएशन ने चेताया

PPE किट पहनते मेडिकल स्टाफ ( कोरोना वायरस प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights कम्यूनिटी ट्रांसमिशन में संक्रमित शख्स को नहीं पता होता कि उसे वायरस कहां से मिला। ऐसे में वायरस का सोर्स ढूंढना मुश्किल हो जाता है। पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने कहा है कि भारत में कोविड-19 के मामले सितंबर में चरम पर पहुंच सकते हैं। विशेषज्ञों के लिए सबसे बड़ी चिंता कोरोना का भारत के गांव में फैलना है। एक्सपर्ट का कहना कि गांव में अगर कोविड-19 फैले तो उसे रोकना काफी मुश्किल हो जाएगा।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (coronavirus in India) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 10 लाख 77 हजार से ज्यादा मामले हैं। भारत में इस सप्ताह की शुरूआत में संक्रमण के मामले 10 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं। इसी बीच इंडियन मेडिकल असोसिएशन (Indian Medical Association (IMA)) ने कहा है कि भारत में में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन (community transmission)  शुरू हो चुका है और हालात बहुत खराब है।

गांव में भी फैल रहा है कोरोना, हालात खराब है-  IMA

न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में इंडियन मेडिकल असोसिएशन (हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया) के चेयरमैन डॉक्टर वी के मोंगा ने कहा है, ''भारत में कोरोना घातक रफ्तार से बढ़ रहा है। हर दिन करीब 30 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं। भारत के लिए यह सच में बेहद खराब स्थिति है। कोरोना गांव में भी फैल चुका है। जो कि एक बूरा संकेत है। यह सब दिखाता है कि कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है।'' उन्होंने कहा कि गांव में कोरोना कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो जाएगा। 

कोरोना वायरस (Covid19) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस (Covid19) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वी के मोंगा ने कहा कि दिल्ली में अब कोरोना कंट्रोल किया जा रहा है। लेकिन आने वाले वक्त में महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, गोवा, मध्य प्रदेश के ग्रामिण इलाके नए हॉटस्पॉट बन सकते हैं। 

विशेषज्ञ ने कहा- भारत में कोविड-19 के मामले सितंबर में चरम पर पहुंच सकते हैं

भारत में कोविड-19 के मामले मध्य सितंबर में चरम पर पहुंच सकते हैं और अब मुख्य कार्य इस वायरस को खासतौर पर गांवों में फैलने से रोकने का होना चाहिए, जहां देश की दो-तिहाई आबादी रहती है। पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रो. के. श्रीनाथ रेड्डी ने शनिवार (18 जुलाई) को यह बयान दिया। हालांकि, उन्होंने पीटीआई-भाषा से बात करते यह चिंता भी जताई कि वायरस कहीं अधिक तेजी से फैल रहा है।  जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कहा, ''हम इसे इस स्तर पर पहुंचने से रोक सकते थे, लेकिन अभी भी हम अपनी बेस्ट कोशिश कर सकते हैं और इसके प्रसार को यथाशीघ्र रोक सकते हैं। 

मेडिकल स्टाफ PPE किट पहने हुए (कोरोना वायरस (Covid19) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मेडिकल स्टाफ PPE किट पहने हुए (कोरोना वायरस (Covid19) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रेड्डी ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के बारे में कहा, अलग-अलग स्थानों (राज्यों) में संक्रमण के अपने चरम पर पहुंचने का समय अलग-अलग होगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि यदि जन स्वास्थ्य के लिये बेहतर उपाय किये जाते हैं और यदि लोग मास्क पहनने तथा आपस में दूरी रखने जैसे एहतियात बरतते हैं तो कोविड-19 के मामले कम से कम दो महीने में अपने चरम पर होंगे।

भारत में कोरोना के 10,77,618 केस,  26,816 मौतें, जानें ताजा अपडेट

भारत  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक रविवार (19 जुलाई) को भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 38,902 मामले सामने आए, 543 मौतें हुईं। देश में अब कोविड-19 (COVID19) पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,77,618 है जिसमें 3,73,379 एक्टिव केस हैं। 6,77,423 लोगो कोरोना से ठीक हो गए हैं। वहीं 26,816 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। 

मेडिकल स्टाफ (कोरोना वायरस (Covid19) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मेडिकल स्टाफ (कोरोना वायरस (Covid19) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार (18 जुलाई) को कहा कि भारत में कोविड-19 के इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 3,58,692 है जबकि पिछले 24 घंटे में करीब 18,000 मरीज ठीक हुए हैं जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,53,750 हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक शनिवार (18 जुलाई) तक कोरोना वायरस के लिए 1,37,91,869 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 3,58,127 सैंपल का टेस्ट शनिवार को किया गया है। 

Web Title: IMA says community spread has started in India COVID-19 situation looks bad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे