जबलपुर में सरकारी जमीन पर बना अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, गोदाम तोड़ा गया

By भाषा | Published: September 29, 2021 04:14 PM2021-09-29T16:14:51+5:302021-09-29T16:14:51+5:30

Illegal shopping complex built on government land in Jabalpur, warehouse was demolished | जबलपुर में सरकारी जमीन पर बना अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, गोदाम तोड़ा गया

जबलपुर में सरकारी जमीन पर बना अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, गोदाम तोड़ा गया

जबलपुर, 29 सितंबर मध्य प्रदेश के जबलपुर में भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने अवैध रुप से सरकारी जमीन पर 10.5 करोड़ रुपये की कीमत के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और एक गोदाम को ध्वस्त कर दिया।

अधारताल क्षेत्र के अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) नमः शिवाय अरजरिया ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ राज्य सरकार के जारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।

अधिकारी ने कहा कि रद्दी चौकी के पास जबलपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की 11,000 वर्ग फीट जमीन पर शकील अहमद उर्फ पप्पू अकील की सरपस्ती में अवैध तौर पर शापिंग काम्प्लेक्स और गोदाम बनाए गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ राजस्व रिकार्ड के अनुसार जेडीए की स्वामित्व वाले 11,000 वर्ग फुट के भूखंड पर कबाड़ सामान के भंडारण के लिए एक गोदाम और एक शॉपिंग काम्प्लेक्स का अवैध तौर पर निर्माण किया गया था। इस जमीन की बाजार कीमत लगभग साढ़े दस करोड़ रुपये आंकी गई है जबकि अवैध निर्माण की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है।’’

इससे पहले रविवार को प्रशासन ने गुप्तेश्वर में हिस्ट्रीशीटर टिंकू सोनकर से संबंधित दो करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत के एक बंगले और अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। सोनकर के खिलाफ जुए और शराब की तस्करी के 62 मामले दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal shopping complex built on government land in Jabalpur, warehouse was demolished

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे