अवैध खनन घोटाला: सीबीआई ने 15 स्थानों की तलाशी ली

By भाषा | Updated: July 28, 2021 19:52 IST2021-07-28T19:52:49+5:302021-07-28T19:52:49+5:30

Illegal mining scam: CBI searches 15 places | अवैध खनन घोटाला: सीबीआई ने 15 स्थानों की तलाशी ली

अवैध खनन घोटाला: सीबीआई ने 15 स्थानों की तलाशी ली

नयी दिल्ली, 28 जुलाई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में ‘ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) में अवैध खनन के संबंध में बुधवार को 15 स्थानों की तलाशी ली। एजेंसी के प्रवक्ता जोशी ने एक बयान में कहा, “ईसीएल के तत्कालीन अधिकारियों, दो महाप्रबन्धकों (वर्तमान और एक सेवानिवृत्त), प्रबंधक (सुरक्षा), निरीक्षक (सुरक्षा) और कोलियरी एजेंट आदि के परिसरों की तलाशी ली गई।”

उन्होंने बताया कि वर्तमान महाप्रबन्धक के परिसर से 20 लाख रुपये नकद, गहने और संपत्ति के कागजात बरामद किये गए। जोशी ने कहा कि अन्य आरोपियों के पास से संपत्ति के कागजात, लॉकर की चाबियां और अन्य दस्तावेज बरामद हुए।

प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई ने ईसीएल के ‘लीजहोल्ड’ क्षेत्रों में अवैध खनन और कोयले की चोरी के आरोप में छह आरोपियों तथा अज्ञात लोगों के विरुद्ध 27 नवंबर 2020 को एक मामला दर्ज किया था। उन्होंने कहा कि यह घोटाला करोड़ों रुपये का है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal mining scam: CBI searches 15 places

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे