असम में हर साल होता है अवैध नशीली दवाओं का पांच हजार करोड़ रुपये का व्यापार: सरमा

By भाषा | Updated: July 18, 2021 20:22 IST2021-07-18T20:22:52+5:302021-07-18T20:22:52+5:30

Illegal drugs trade worth Rs 5000 crore every year in Assam: Sarma | असम में हर साल होता है अवैध नशीली दवाओं का पांच हजार करोड़ रुपये का व्यापार: सरमा

असम में हर साल होता है अवैध नशीली दवाओं का पांच हजार करोड़ रुपये का व्यापार: सरमा

गुवाहाटी, 18 जुलाई असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने रविवार को कहा कि राज्य में अवैध मादक पदार्थों का व्यापार सालाना पांच हजार करोड़ रुपये का है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस से ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने ड्रग्स की लत से मुक्त हुए लोगों के उचित पुनर्वास की जरूरत को रेखांकित किया और इस संबंध में स्वास्थ्य तथा सामाजिक कल्याण विभागों को साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया। नगांव जिले के बरहमपुर में जब्त किये गए मादक पदार्थों के निस्तारण के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “इस साल 10 मई से 15 जुलाई के बीच 163 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये गए। मान लीजिये कि अगर यह हर महीने राज्य से तस्करी कर ले जाये जाने वाले ड्रग्स का 20 प्रतिशत है तो असम में हर साल कम से कम पांच हजार करोड़ रुपये के अवैध मादक पदार्थ का व्यापार होता है।”

उन्होंने कहा कि पूरा पैसा असम के बाहर जाता है और इसका कोई कर नहीं चुकाया जाता। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ड्रग्स के आदी लोगों द्वारा मादक पदार्थ खरीदने के लिए प्रयोग में लाया जा रहा पैसा परिवारों की भलाई की कीमत पर आता है।

उन्होंने कहा, “अगर एक परिवार का एक व्यक्ति भी ड्रग्स की लत का शिकार होता है तो पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। नशे की लत का शिकार व्यक्ति अपने घर से पैसा चुराता है या परिवार के सदस्यों को परेशान कर उनसे पैसा लेता है। और अंत में बहुत से लोग अपराध या असामाजिक गतिविधियों में शामिल होते हैं।”

सरमा ने कहा कि ड्रग्स के विरुद्ध लड़ाई के तीन चरण हैं- पहले आपूर्ति श्रृंखला को ध्वस्त करना, दूसरे वितरण तंत्र को तोड़ना और फिर नशे के आदी हो चुके लोगों का पुनर्वास करना।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal drugs trade worth Rs 5000 crore every year in Assam: Sarma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे