अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ : 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 20, 2021 17:10 IST2021-04-20T17:10:35+5:302021-04-20T17:10:35+5:30

Illegal arms manufacturing factory busted: 50 thousand reward crook arrested | अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ : 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ : 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बलिया (उत्तर प्रदेश), 20 अप्रैल बलिया जिले के उभांव क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और स्वाट टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से शस्त्र बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने संवाददाताओं को बताया कि जिले के उभांव थाने के प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र व स्वाट टीम प्रभारी संजय सरोज ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर अंतर्जनपदीय अपराधी टेंगर नट को उभांव थाना क्षेत्र के घाघरा नदी के किनारे से आज तड़के गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार 50 हजार रूपये के इनामी अपराधी टेंगर नट की निशानदेही पर पुलिस टीम ने घाघरा नदी के किनारे छापेमारी करके अवैध शस्त्र बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया तथा मौके से दो तमंचे 315 बोर, चार कारतूस, एक रिवाल्वर, तीन अर्द्ध निर्मित तमंचे तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये।

विपिन ने बताया कि टेंगर नट जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के खरहाटार गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि उस पर गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोडक ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

उन्होंने बताया कि टेंगर का एक संगठित गिरोह है और वह अपने 10-15 साथियों के साथ बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर में कई जगह चोरी और डकैती जैसी घटनााएं अंजाम दे चुका है। उन्होंने बताया कि उस पर 12 मुकदमे पंजीकृत हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal arms manufacturing factory busted: 50 thousand reward crook arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे