मथुरा में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडफोड़, एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 28, 2021 16:13 IST2021-12-28T16:13:39+5:302021-12-28T16:13:39+5:30

Illegal arms factory busted in Mathura, one arrested | मथुरा में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडफोड़, एक गिरफ्तार

मथुरा में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडफोड़, एक गिरफ्तार

मथुरा (उप्र), 28 दिसंबर मथुरा जिले के एक गांव में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में एक आरोपी को पांच बंदूक, तीन तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीष चंद्र ने बताया, थाना शेरगढ़ पुलिस ने जंघावली गांव में चल रही अवैध असलहा बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है।घटनास्थल से पांच बंदूक, तीन तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है। छापे के दौरान एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जंघावली गांव में हथियार फैक्टरी होने की जानकारी मिली थी जिसकी पुष्टि होने पर शनिवार रात करीब दो बजे छापेमारी की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि मौके से सोनू (निवासी मंसा टीला गांव, थाना हाइवे) को गिरफ्तार किया गया है जबकि झबरू नामक आरोपी फरार हो गया।

ग्रोवर ने बताया कि झबरू को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal arms factory busted in Mathura, one arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे