किसानों के आठ दिसंबर के भारत बंद को आईएलएलडी ने समर्थन दिया

By भाषा | Published: December 7, 2020 08:09 PM2020-12-07T20:09:32+5:302020-12-07T20:09:32+5:30

ILLD supports farmers' December 8 Bharat bandh | किसानों के आठ दिसंबर के भारत बंद को आईएलएलडी ने समर्थन दिया

किसानों के आठ दिसंबर के भारत बंद को आईएलएलडी ने समर्थन दिया

चंडीगढ़, सात दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के आठ दिसंबर के भारत बंद को इंडियन नेशनल लोकदल ने अपना समर्थन दिया है ।

इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी ने प्रदर्शनकारी किसानों को उसी दिन समर्थन देने का ऐलान किया था जिस दिन यह आंदोलन शुरू हुआ था ।

चौटाला ने कहा, ‘इंडियन नेशनल लोकदल का प्रत्येक कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिला कर इस आंदोलन को और मजबूत करने के लिये संघर्ष करेगा ताकि केंद्र सरकार किसानों पर थोपे गये इस काले कानून को वापस लेने के लिये मजबूर हो जाये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ने भारत बंद को पूरा समर्थन देने का निर्णय किया है ।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के छोटे बेटे अभय ने कहा कि वह नौ दिसंबर को टिकरी सीमा पर जायेंगे और किसान नेताओं से बातचीत करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ILLD supports farmers' December 8 Bharat bandh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे