आईआईटी-मद्रास को देश भर के शिक्षण संस्थानों में शीर्ष रैंकिंग

By भाषा | Updated: September 9, 2021 17:50 IST2021-09-09T17:50:16+5:302021-09-09T17:50:16+5:30

IIT-Madras top ranking among educational institutions across the country | आईआईटी-मद्रास को देश भर के शिक्षण संस्थानों में शीर्ष रैंकिंग

आईआईटी-मद्रास को देश भर के शिक्षण संस्थानों में शीर्ष रैंकिंग

चेन्नई, नौ सितंबर राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (एनआईआरएफ) 2021 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

संस्थान की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यहां कहा गया कि संपूर्ण संस्थाओं की श्रेणी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास को लगातार तीसरे वर्ष पहला स्थान मिला है जबकि इंजीनियरिंग श्रेणी में लगातार छठे वर्ष उसे शीर्ष स्थान दिया गया है।

वहीं रैकिंग में इस साल शामिल की गई शोध संस्थानों की नयी श्रेणी के तहत उसे भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु के बाद दूसरा स्थान दिया गया है।

आईआईटी-मद्रास के निदेशक भास्कर राममूर्ति ने विज्ञप्ति में कहा, “हमें एनआईआरएफ रैकिंग में अपनी पूर्व की स्थिति को बरकरार रख कर खुशी हो रही है। आईआईटी-मद्रास ने शिक्षण, अनुसंधान और नवाचार में उत्कृष्टता जारी रखी है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए कई नई पहल शुरू की हैं।”

विज्ञप्ति में कहा गया कि सितंबर 2019 में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा आईआईटी को प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में मान्यता दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIT-Madras top ranking among educational institutions across the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे