क्यूएस सब्जेक्ट रैंकिंग में आईआईटी खड़गपुर शीर्ष 50 संस्थानों में शामिल

By भाषा | Published: March 4, 2021 06:48 PM2021-03-04T18:48:57+5:302021-03-04T18:48:57+5:30

IIT Kharagpur among top 50 institutes in QS subject ranking | क्यूएस सब्जेक्ट रैंकिंग में आईआईटी खड़गपुर शीर्ष 50 संस्थानों में शामिल

क्यूएस सब्जेक्ट रैंकिंग में आईआईटी खड़गपुर शीर्ष 50 संस्थानों में शामिल

कोलकाता, चार मार्च खनिज एवं खनन इंजीनियरिंग क्षेत्र में प्रतिष्ठित क्यूएस सब्जेक्ट रैंकिंग में आईआईटी खड़गपुर ने शीर्ष 50 संस्थानों में जगह बनाई है, जबकि कृषि एवं वन के क्षेत्र में यह भारत के शीर्ष संस्थान के तौर पर उभरा है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

संस्थान की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि आईआईटी खड़गपुर 2021 में शीर्ष विषय रैंक में 44वें स्थान पर रहा जबकि 2020 में यह 46वें और 2019 में 47वें स्थान पर था।

पूरी दुनिया के 1453 संस्थानों में पांच बृहद् विषय के तहत 2021 में कुल 51 विषयों की रैंकिंग की गई है।

क्यूएस सब्जेक्ट रैंकिंग प्रति वर्ष शोध गुणवत्ता, शैक्षिक प्रतिष्ठा और छात्रों को मिलने वाले रोजगार के आधार पर प्रकाशित किया जाता है।

बयान में बताया गया कि खनिज एवं खनन इंजीनियरिंग, पर्यावरण विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं अर्थमिति और सांख्यिकी एवं संचालन शोध में आईआईटी खड़गपुर देश में दूसरे स्थान पर आया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIT Kharagpur among top 50 institutes in QS subject ranking

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे