आईआईटी गुवाहाटी और ब्रह्मपुत्र बोर्ड तकनीक के विकास पर मिलकर काम करेंगे
By भाषा | Updated: August 1, 2021 12:49 IST2021-08-01T12:49:28+5:302021-08-01T12:49:28+5:30

आईआईटी गुवाहाटी और ब्रह्मपुत्र बोर्ड तकनीक के विकास पर मिलकर काम करेंगे
नयी दिल्ली, एक अगस्त भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी ने नवोन्मेषी तकनीक विकसित करने के लिए ब्रह्मपुत्र बोर्ड से हाथ मिलाया है, जिससे ब्रह्मपुत्र जैसी नदी के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी।
इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए जिसके अनुसार आईआईटी और ब्रह्मपुत्र बोर्ड दोनों मिलकर नदी से संबंधित मुद्दों को हल करेंगे और इस पर भी काम करेंगे कि लोगों के फायदे के लिए नदियों का अधिक निपुणता से कैसे उपयोग किया जाए।
आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक टी जी सीताराम ने कहा, ‘‘अकादमिक और उद्योग क्षेत्र के सहयोगात्मक रुख से ही ब्रह्मपुत्र जैसी जटिल नदी का प्रबंधन संभव है और यह इस दिशा में एक कदम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।