आईआईटी दिल्ली ने ‘श्री जी के चंदीरामाणी चेयर फॉर साइबर सिक्युरिटी’ स्थापित की

By भाषा | Published: September 22, 2021 07:18 PM2021-09-22T19:18:37+5:302021-09-22T19:18:37+5:30

IIT Delhi sets up 'Shri GK Chandiramani Chair for Cyber Security' | आईआईटी दिल्ली ने ‘श्री जी के चंदीरामाणी चेयर फॉर साइबर सिक्युरिटी’ स्थापित की

आईआईटी दिल्ली ने ‘श्री जी के चंदीरामाणी चेयर फॉर साइबर सिक्युरिटी’ स्थापित की

नयी दिल्ली, 22 सितंबर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के पूर्व छात्र सुरेश एम शिवदासानी अपने रिश्तेदार जी के चंदीरमाणी के सम्मान में संस्थान में 'श्री जी के चंदीरमाणी चेयर फॉर साइबर सिक्योरिटी' को वित्तपोषण प्रदान करेंगे। जी के चंदीरमाणी शिक्षा मंत्रालय में सचिव थे।

अधिकारियों के अनुसार, यह चेयर साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में शिक्षण और अनुसंधान एवं विकास में उत्कृष्टता और नेतृत्व को बढ़ावा देगी।

1975 बैच के पूर्व छात्र शिवदासानी ने कहा, ‘‘हमारा समाज आज पहले से कहीं अधिक प्रौद्योगिकी और सम्पर्क पर निर्भर है और परिणामस्वरूप डेटा चोरी और साइबर हमलों के जोखिम तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन, भारत और विश्व स्तर पर साइबर सुरक्षा प्रौद्योगिकीविदों की भारी कमी है। इसलिए, चेयर का जोर साइबर सुरक्षा पर होगा।’’

शिवदासानी वर्तमान में सोहर इंटरनेशनल यूरिया एंड केमिकल इंडस्ट्रीज (एसआईयूसीआई) के प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIT Delhi sets up 'Shri GK Chandiramani Chair for Cyber Security'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे