आईआईटी भुवनेश्वर हाइब्रिड माध्यम से दीक्षांत समारोह मनाएगा

By भाषा | Published: October 19, 2021 05:36 PM2021-10-19T17:36:34+5:302021-10-19T17:36:34+5:30

IIT Bhubaneswar to celebrate convocation through hybrid medium | आईआईटी भुवनेश्वर हाइब्रिड माध्यम से दीक्षांत समारोह मनाएगा

आईआईटी भुवनेश्वर हाइब्रिड माध्यम से दीक्षांत समारोह मनाएगा

भुवनेश्वर, 19 अक्टूबर स्थानीय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) अपना वार्षिक दीक्षांत समारोह बुधवार को हाइब्रिड माध्यम मनाएगा, जिसमें कुछ छात्र व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे, जबकि महामारी के मद्देनजर कुछ ऑनलाइन शिरकत करेंगे।

संस्थान के निदेशक, प्रोफेसर आरवी राजा कुमार ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति आभासी माध्यम (वर्चुअल मोड) से मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे, जबकि आईआईटी भुवनेश्वर के निदेशक मंडल के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह ऑफलाइन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

आईआईटी निदेशक छात्रों को डिग्री सौंपेंगे।

दीक्षांत समारोह के दौरान संस्थान 559 छात्रों को डिग्री प्रदान करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIT Bhubaneswar to celebrate convocation through hybrid medium

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे