आईआईएम अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या
By भाषा | Updated: January 20, 2021 23:47 IST2021-01-20T23:47:06+5:302021-01-20T23:47:06+5:30

आईआईएम अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या
अहमदाबाद, 20 जनवरी आईआईएम-अहमदाबाद के परास्नातक पाठ्यक्रम में पढ़ने वाली द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने कथित तौर पर छात्रावास में अपने कमरे में आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सैटेलाइट पुलिस थाने के निरीक्षक जे बी अग्रावत ने कहा कि बिहार की निवासी 25 वर्षीय दृष्टि राजकनानी भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के पीजीपीएम पाठ्यक्रम में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।
उन्होंने कहा कि परिसर में स्थित छात्रावास में छात्रा के कमरे की छत से उसका शव लटका हुआ मिला।
आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है।
अग्रावत ने कहा, “वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी और अपने छात्रावास के कमरे में अकेले रहती थी। आज शाम को उसका शव कमरे की छत से लटका हुआ मिला। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लगता है।”
निरीक्षक ने कहा कि शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।