दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से है आपकी फ्लाइट, तो 3 से 4 घंटे पहुंचे पहले
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 8, 2019 01:06 PM2019-08-08T13:06:09+5:302019-08-08T13:06:09+5:30
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट यह सुरक्षा व्यवस्था 15 अगस्त और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के तहत की गई है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI Airport) से अगर आप यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिये एक जरूरी सूचान है। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से अधिकारिक निर्देश जारी हुये हैं कि अगर आपकी वहां से फ्लाइट है तो आपको कम से कम तीन से चार घंटे पहले पहुंचना होगा। जिसमें अगर आप डोमेस्टिक यात्रा करते हैं तो 3 घंटे पहले और अंतरराष्ट्रीय यात्रा करना है तो 4 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से अधिकारिक सूचना में यह भी जानकारी दी गई है कि एयरपोर्ट में 10 से 20 अगस्त 2019 तक के लिए मीटर्स और ग्रीटर्स एरिया प्रतिबंधि रहेगा। यानी आप 10 से 20 अगस्त के बीच मीटर्स और ग्रीटर्स एरिया में नहीं जा पायेंगे। एयरपोर्ट पर मिलने जानेवाले लोगों को भी कुछ दिन परेशानी उठानी होगी।
Indira Gandhi International Airport, Delhi: Further, the entry to meeters and greeters area will be barred with effect from 10th August to 20th August 2019. Any inconvenience caused is regretted. https://t.co/YAmofLIjE3
— ANI (@ANI) August 8, 2019
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ये निर्देश सुरक्षा के मद्देनजर दिये गये हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट यह सुरक्षा व्यवस्था 15 अगस्त और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के तहत की गई है।