श्रीनगर में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, दो जख्मी, टीआरएफ ने जिम्मेदारी ली

By सुरेश एस डुग्गर | Published: March 25, 2021 05:13 PM2021-03-25T17:13:54+5:302021-03-25T20:58:07+5:30

श्रीनगर जिले के लावापोरा इलाके में सीआरपीएफ की टीम को निशाना बनाकर हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हुए। इलाज के दौरान दो जवान शहीद हो गए।

IG Kashmir Vijay Kumar Two CRPF personnel martyred and two injured LeT involved attack | श्रीनगर में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, दो जख्मी, टीआरएफ ने जिम्मेदारी ली

आईजी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हैं। (photo-ani)

Highlightsपुलिस के अधिकारियों ने दो जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है। दो का इलाज चल रहा है जिनकी दशा नाजुक बताई जाती है। हमले के बाद पूरे इलाके को घेर कर सर्च आप्रेशन शुरू किया गया।

जम्मूः पाक परस्त आतंकियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान शहीद हो गया और दो गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायलों की दशा नाजुक बताई जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले के लावापोरा इलाके में सीआरपीएफ की टीम को निशाना बनाकर हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हुए। इलाज के दौरान दो जवान शहीद हो गए। पुलिस के अधिकारियों ने दो जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है। बाकी दो का इलाज चल रहा है जिनकी दशा नाजुक बताई जाती है।

इस हमले के बाद पूरे इलाके को घेर कर सर्च आप्रेशन शुरू किया गया। ताकि हमला करने वाले आतंकियों को पकड़ा जा सके। पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हैं। टीआरएफ ने जिम्मेदारी ली है। 

जानकारी के अनुसार, लावापोरा इलाके में सीआरपीएफ 73वीं बटालियन की की टीम तैनात थी। तभी एकदम से वाहन पर सवार होकर आतंकी आए। आते ही उन्होंने चौक में तैनात जवानों पर हमला कर दिया। एकदम से फायरिंग की गई, जिसमें चार जवान घायल हो गए। हमला करने के बाद आतंकी मौके से भाग गए।

हमले के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। उसके बाद बाकी के जवान मौके पर पहुंचे। घायल जवानों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान दो जवानों ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी के माध्यम से आतंकियों की पहचान की जा रही है। ताकि पता चल सके कि आतंकी किस वाहन में सवार होकर आए थे।

कई दिनों बाद श्रीनगर में इस प्रकार का हमला हुआ है। जिसमें जवानों को निशाना बनाया गया है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि दो जवानों की हालत खतरे में बनी हुई है। यह हिट एंड रन का मामला है। आतंकी एक दम से आए और हमला करके मौके से भाग गए।

Web Title: IG Kashmir Vijay Kumar Two CRPF personnel martyred and two injured LeT involved attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे