इफ्फी ने ऑनलाइन ‘मास्टरक्लास’, स्क्रीनिंग की घोषणा की

By भाषा | Updated: January 10, 2021 21:55 IST2021-01-10T21:55:31+5:302021-01-10T21:55:31+5:30

IFFI announces online 'Masterclass', screening | इफ्फी ने ऑनलाइन ‘मास्टरक्लास’, स्क्रीनिंग की घोषणा की

इफ्फी ने ऑनलाइन ‘मास्टरक्लास’, स्क्रीनिंग की घोषणा की

नयी दिल्ली, 10 जनवरी भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 51वें संस्करण में ‘मास्टरक्लास’, वार्तालाप सत्र और मूवी स्क्रीनिंग सहित विभिन्न कार्यक्रमों की घोषणा की गई। इन फिल्मों को समारोह के आधिकारिक सोशल मीडिया पेजों पर ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा।

हर साल 20-28 नवंबर तक गोवा में होने वाली इफ्फी को कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था और अब यह 16 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।

महोत्सव के पहले ‘मिश्रित’ संस्करण में स्पेन के फिल्मकार पेड्रो अल्मोडोवर की ‘लाइव फ्लेश’, ‘बैड एजुकेशन’ और ‘वोल्वर’ और स्वीडन के फिल्म निर्देशक रूबेन ओस्टलुंड की ‘द स्क्वायर’ और ‘फोर्स मेजर’ को दिखाया जाएगा।

फिल्मकार शेखर कपूर, प्रियदर्शन, पेरी लैंग, सुभाष घई और तनवीर मोकामेल अपने ‘मास्टरक्लास’ ऑनलाइन प्रसारित करेंगे।

वार्तालाप सत्र में फिल्मकार रिकी केज, राहुल रवैल, मधुर भंडारकर, पाब्लो सीजर, अबू बकर शॉकी, प्रसून जोशी, जॉन मैथ्यू मत्थन, अंजलि मेनन, आदित्य धर, प्रसन्न विथानाग, हरिहरन, विक्रम घोष, अनुपमा चोपड़ा, सुनील दोशी, डोमिनिक संगमा, सुनीत टंडन शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IFFI announces online 'Masterclass', screening

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे