सितारों से सजे समारोह के साथ आईएफएफआई-2021 का आगाज

By भाषा | Updated: November 21, 2021 00:03 IST2021-11-21T00:03:47+5:302021-11-21T00:03:47+5:30

IFFI-2021 begins with a star-studded ceremony | सितारों से सजे समारोह के साथ आईएफएफआई-2021 का आगाज

सितारों से सजे समारोह के साथ आईएफएफआई-2021 का आगाज

पणजी, 20 नवंबर भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का 52वां संस्करण शनिवार को यहां बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, रणवीर सिंह और श्रद्धा कपूर की शानदार प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों की जमघट के बीच हुए उद्घाटन समारोह की मेजबानी फिल्म निर्माता करण जौहर और मनीष पॉल ने की।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ प्रसून जोशी, मधुर भंडारकर, मौनी रॉय, रेसुल पुकुट्टी और परिणीति चोपड़ा जैसी फिल्मी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।

ठाकुर ने कहा कि सरकार का लक्ष्य क्षेत्रीय फिल्म समारोहों को बढ़ावा देकर कंटेंट (विषय-वस्तु) निर्माण, विशेष रूप से क्षेत्रीय सिनेमा के क्षेत्र में भारत को ‘पावरहाउस’ बनाना है।

उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य अपने युवाओं की अपार प्रतिभा का लाभ उठाकर भारत को दुनिया का पोस्ट-प्रोडक्शन हब बनाना है। हमारा लक्ष्य भारत को विश्व सिनेमा का केंद्र, फिल्म समारोहों के लिए एक गंतव्य और फिल्म निर्माताओं के लिए सबसे पसंदीदा जगह बनाना है। आखिरकार, भारत कहानीकारों का देश है, संसाधनों का धनी है, आज दुनिया भारत की कहानी सुनना चाहती है।’’

मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि गोवा में फिल्म की शूटिंग के लिए एकल खिड़की मंजूरी प्रदान करने की दिशा में काम हो रहा है। उन्होंने कहा, "इससे गोवा फिल्म निर्माताओं के लिए शूटिंग का केंद्र बन जाएगा।"

उन्होंने यह भी घोषणा की कि गोवा जल्द ही अपनी पूरी आबादी को पूरी तरह से कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाने वाला पहला राज्य बन जाएगा।

मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि गोवा में फिल्म सिटी बनाने के लिए राज्य केंद्र के साथ चर्चा कर रहा है।

समारोह में दिग्गज अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी को ‘इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार मिला। ठाकुर, सावंत और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने उनका अभिनंदन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IFFI-2021 begins with a star-studded ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे