उनके मुंह से आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूकों से निकलेंगी गोलियां- सपा विधायक ने सीएम योगी पर निशाना साधा, दिया विवादित बयान

By आजाद खान | Updated: April 4, 2022 09:18 IST2022-04-04T08:25:18+5:302022-04-04T09:18:59+5:30

भोजीपुरा विधानसभा के विधायक शहजिल इस्लाम का कहना है कि पहले सदन में हमारी संख्या कम थी इसलिए सीएम योगी अपनी मनमानी करते थे, पर अब ऐसा नहीं होगा।

If yogi ji say anything then we will also fire bullets SP MLA Shahjil Islam targeted CM Yogi gave controversial statement in up | उनके मुंह से आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूकों से निकलेंगी गोलियां- सपा विधायक ने सीएम योगी पर निशाना साधा, दिया विवादित बयान

उनके मुंह से आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूकों से निकलेंगी गोलियां- सपा विधायक ने सीएम योगी पर निशाना साधा, दिया विवादित बयान

Highlightsसपा नेता शहजिल इस्लाम का एक बयान आजकल बहुत चर्चा में है। उन्होंने अपने बयान में सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा है। सीएम योगी के आवाज निकलने पर गोली चलाने की बात कही है।

लखनऊ: पूर्व मंत्री और नव निर्वाचित समाजवादी पार्टी के बरेली की भोजीपुरा विधानसभा से विधायक शहजिल इस्लाम आजकल बहुत चर्चा में है। दरअसल, शहजिल अपने एक बयान को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं जिसमें उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को मुंह तोड़ जवाब देने की बात कही गई है। सपा नेता का कहना है कि पहले हमारे विधायक कम थे, इसलिए सदन में सीएम योगी अपनी मनमानी चलाते थे और पार्टी को बुरा भला कहते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, उनकी पार्टी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह भाजपा का सामना करेगी। सपा नेता ने यह भी कहा कि अगर उनके मुंह से आवाज निकलेगी तो हमारी भी बंदूकों से धुंआ नहीं निकलेगा बल्कि गोलियां निकलेगी।

क्या बोले सपा नेता शहजिल इस्लाम

सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सदन में हमारे विधायक कम थे तब सीएम योगी बहुत भला-बुरा कहते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि सदन में अब हमारी संख्या उनकी पार्टी के मुकाबले ज्यादा हो गई है। ऐसे में भला-बुरा तो दूर अगर मुंह से वह आवाज भी निकालेंगे को अब गोलियां चलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब नेता प्रतिपक्ष हैं। ऐसे में सीएम योगी को सदन में भारी टक्कर देखने को मिलेगी। इस्लाम के मुताबिक, उनकी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक सरकार से लड़ाई करेगी। 

कार्यकर्ताओं को दी परेशान नहीं होने की सलाह

नेता शहजिल इस्लाम ने अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप लोगों को घबराने और निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अब उनकी तानाशाही नहीं चलेगी क्योंकि सदन में एक मजबूत विपक्ष मौजूद है। सपा नेता ने अखिलेश यादव को बब्बर शेर बताते हुए कहा कि हमारे सब प्रत्याशियों को एक-एक लाख वोट मिले हैं जिससे हम मजबूत बने है और अब हम इन्हें अपनी मनमानी नहीं करने देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो प्रदर्शन कर सड़क भी जाम करेंगे। 

Web Title: If yogi ji say anything then we will also fire bullets SP MLA Shahjil Islam targeted CM Yogi gave controversial statement in up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे