प्रचार के लिये अगर और समय रहता तो भाजपा 100 से ज्यादा सीटें जीतती : तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष
By भाषा | Updated: December 5, 2020 22:12 IST2020-12-05T22:12:49+5:302020-12-05T22:12:49+5:30

प्रचार के लिये अगर और समय रहता तो भाजपा 100 से ज्यादा सीटें जीतती : तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष
हैदराबाद, पांच दिसंबर तेलंगाना में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बांडी संजय कुमार ने शनिवार को कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनावों में प्रचार के लिये अगर और समय रहता तो भाजपा 100 से ज्यादा वार्ड में चुनाव जीतती और पार्टी विकास को लेकर टीआरएस सरकार के साथ सहयोग के लिये तैयार है।
अन्य भाजपा नेताओं के साथ यहां भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षदों से मुलाकात करने वाले कुमार ने दावा किया कि अगर टीआरएस, निर्वाचन प्राधिकारी, पुलिस और अन्य अधिकारी निष्पक्षता से काम करते तो पार्टी कम से कम 20 और सीटों पर जीत हासिल करती।
लोकसभा सदस्य कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, “प्रचार के लिये अगर और समय रहता तो निश्चित रूप से हम 100 से ज्यादा सीटें जीतते।”
भाजपा ने जीएचएमसी के 150 वार्ड में से 48 वार्ड में जीत हासिल की, जो कि 2016 में हुए चुनावों में उसे मिली चार सीटों के मुकाबले काफी ज्यादा हैं।
सत्ताधारी टीआरएस को 55 वार्ड में जीत हासिल हुई जबकि 2016 के चुनावों में उसे 99 वार्ड में जीत मिली थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।