काम शुरू नहीं हुआ तो उद्योग के लिए आवंटित जमीन वापस ले ली जाएगी : कर्नाटक के मंत्री

By भाषा | Updated: December 18, 2021 00:52 IST2021-12-18T00:52:46+5:302021-12-18T00:52:46+5:30

If the work does not start, the land allotted for the industry will be taken back: Karnataka minister | काम शुरू नहीं हुआ तो उद्योग के लिए आवंटित जमीन वापस ले ली जाएगी : कर्नाटक के मंत्री

काम शुरू नहीं हुआ तो उद्योग के लिए आवंटित जमीन वापस ले ली जाएगी : कर्नाटक के मंत्री

बेलगावी (कर्नाटक), 17 दिसंबर कर्नाटक के उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार परियोजना को मंजूरी देने के कई वर्षों बाद भी अपने उद्यम शुरू नहीं करने के लिए 500 से अधिक उद्योगों से आवंटित भूमि वापस लेगी।

विधानसभा में कांग्रेस विधायक एन एच शिवशंकर रेड्डी के सवाल का जवाब देते हुए निरानी ने कहा कि सरकार पहले ही आवंटित भूमि की पहचान कर चुकी है, जहां पांच से 20 साल की मंजूरी के बाद भी उद्योग शुरू नहीं हुए हैं।

मंत्री ने कहा, ‘‘बिक्री विलेख तब तक नहीं किया जाएगा जब तक वे पूर्ण पैमाने पर उद्योग शुरू नहीं करते हैं और वे अचल संपत्ति के उद्देश्य के लिए औद्योगिक भूमि का उपयोग नहीं कर सकते हैं, नहीं तो हम जमीन वापस ले लेंगे।’’

उन्होंने कहा कि 15 प्रतिशत औद्योगिक भूमि आवासीय उद्देश्यों के लिए आरक्षित की जानी चाहिए। विधायक एस रामप्पा के सवाल का जवाब देते हुए निरानी ने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में बिचौलियों की भूमिका से इनकार किया और कहा कि किसानों को सीधे मुआवजा दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If the work does not start, the land allotted for the industry will be taken back: Karnataka minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे