पति साथ नहीं ले गया तो सिन्‍दूर खाकर की आत्‍महत्‍या

By भाषा | Updated: December 9, 2020 16:56 IST2020-12-09T16:56:00+5:302020-12-09T16:56:00+5:30

If the husband did not take her, then the suicide of Sindoor ate | पति साथ नहीं ले गया तो सिन्‍दूर खाकर की आत्‍महत्‍या

पति साथ नहीं ले गया तो सिन्‍दूर खाकर की आत्‍महत्‍या

भदोही (उप्र), नौ दिसम्‍बर भदोही जिले में पति के साथ जाने की ज़िद पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता ने कथित रूप से सिन्दूर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिले के सुरयावां थाना क्षेत्र के दानपुर पश्चिम पट्टी गाँव निवासी विकास बिन्द की शादी तीन साल पहले गोपीगंज इलाके की सरस्वती देवी (26) के साथ हुई थी। विकास गुजरात के सूरत जिले में रहकर नौकरी करता है और लॉकडाउन के दौरान घर आया था।

उन्‍होंने बताया कि विकास हाल ही में सूरत लौटा है। सरस्‍वती उसके साथ जाना चाहती थी, मगर विकास अपने ढाई साल के बच्‍चे की बेहतर देखरेख करने की बात कहकर उसे साथ नहीं ले गया।

सूत्रों ने बताया कि विकास के जाने के बाद सरस्वती ने घर में रखा सिन्दूर कथित रूप से खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहाँ बुधवार को उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If the husband did not take her, then the suicide of Sindoor ate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे