केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की नीति को अपनाए तो किसानों का आंदोलन कल समाप्त हो जाए : बघेल

By भाषा | Updated: December 17, 2020 23:32 IST2020-12-17T23:32:55+5:302020-12-17T23:32:55+5:30

If the central government adopts the policy of Chhattisgarh, the agitation of farmers will end tomorrow: Baghel | केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की नीति को अपनाए तो किसानों का आंदोलन कल समाप्त हो जाए : बघेल

केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की नीति को अपनाए तो किसानों का आंदोलन कल समाप्त हो जाए : बघेल

रायपुर, 17 दिसंबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि यदि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सरकार की किसान नीति को अपनाए तो किसानों का आंदोलन कल समाप्त हो जाए।

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बघेल ने राज्य में कांग्रेस की सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर माता कौशल्या की जन्मस्थली चंदखुरी में समारोह को संबोधित किया।

बघेल ने कहा,‘‘ गौ-सेवा के क्षेत्र में हमारी गोधन न्याय योजना से बढ़िया व्यवस्था और कहीं नहीं है। छत्तीसगढ़ गो-सेवकों का प्रदेश है। यहां के किसानों और मजदूरों ने देश को अपनी ताकत का अहसास करा दिया है। जब पूरे देश में मंदी छाई हुई है, तब यहां मंदी का कोई असर नहीं है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान पिछले 20-22 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं और उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी (दिल्ली) को घेर रखा है। लेकिन छत्तीसगढ़ के किसान अपने धान को बेचने में व्यस्त हैं तथा उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के किसान असंतुष्ट नहीं हैं। अगर केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की किसान नीति को अपनाए तब कल ही किसानों का आंदोलन समाप्त हो जाए।

बघेल ने इस अवसर पर कहा कि कुछ वर्षों पहले तक अन्य राज्यों के लोग छत्तीसगढ़ को या तो भिलाई के नाम से जानते थे, या फिर नक्सल समस्या के कारण, लेकिन अब यह छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक संपन्नता के कारण जाना जाता है। इसकी पहचान इसके समृद्ध किसानों से होती है।

उन्होंने कहा,‘‘ हमारी पहचान हमारे किसान और आदिवासी है। हम इसी पहचान को आगे बढ़ा रहे हैं, इसी उद्देश्य से हम लोगों ने रायपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आदिवासी नृत्य महोत्सव का भी आयोजन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If the central government adopts the policy of Chhattisgarh, the agitation of farmers will end tomorrow: Baghel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे