भाजपा की कार्यशैली से तथागत रॉय निराश हैं तो पार्टी छोड़ क्यों नहीं देते: दिलीप घोष

By भाषा | Updated: November 6, 2021 17:31 IST2021-11-06T17:31:21+5:302021-11-06T17:31:21+5:30

If Tathagata Roy is disappointed with the working style of BJP, why doesn't he leave the party: Dilip Ghosh | भाजपा की कार्यशैली से तथागत रॉय निराश हैं तो पार्टी छोड़ क्यों नहीं देते: दिलीप घोष

भाजपा की कार्यशैली से तथागत रॉय निराश हैं तो पार्टी छोड़ क्यों नहीं देते: दिलीप घोष

कोलकाता, छह नवंबर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को कहा कि अगर वरिष्ठ नेता और मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय पार्टी की कार्यशैली से निराश हैं तो वह पार्टी छोड़ क्यों नहीं देते।

रॉय का रवैया, पार्टी के पूर्व पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, घोष और वरिष्ठ नेताओं अरविंद मेनन तथा शिव प्रकाश द्वारा लिए गए निर्णयों के प्रति आलोचनात्मक रहा है।

रॉय ने मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन को लेकर इन नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए सिलसिलेवार ट्वीट किया था। उन्होंने यह भी दावा किया था कि भाजपा की बंगाल इकाई का कामकाज देखने के लिए अब विजयवर्गीय के वापस आने की कोई संभावना नहीं है।

रॉय की आलोचना का जवाब देते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष घोष ने किसी का नाम लिए बिना संवाददाताओं से कहा, “अगर आप निराश हैं और पार्टी में जो कुछ भी हो रहा है उससे शर्मिंदा हैं तो आप पार्टी छोड़ क्यों नहीं देते?” मेदिनीपुर से सांसद घोष भाजपा की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे थे। उन्होंने कहा, “आपने (तथागत) हाल में पार्टी के लिए कुछ नहीं किया है लेकिन आपके जैसे लोगों के लिए पार्टी ने सब कुछ किया है।”

रॉय ने घोष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा उसको बहुत महत्व देने की आवश्यकता नहीं है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार ने इस विवाद से दूरी बनाने का प्रयास किया और कहा कि तथागत रॉय के बयान पर कार्रवाई करने का अधिकार केंद्रीय नेतृत्व के पास है।

रॉय ने पिछले महीने संवाददाताओं से कहा था कि उन्हें विजयवर्गीय जैसे वरिष्ठ नेताओं पर शर्म आती है क्योंकि बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने अंधाधुंध तरीके से लोगों को भाजपा में शामिल किया और उनके जीतने की संभावना कितनी है इस पर ध्यान नहीं दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If Tathagata Roy is disappointed with the working style of BJP, why doesn't he leave the party: Dilip Ghosh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे