"अगर किसी को पार्टी छोड़ कर जाना है तो जाने दो, पार्टी को कुछ नहीं होगा", कुशवाहा को लेकर बोले नीतीश कुमार

By रुस्तम राणा | Published: February 6, 2023 04:43 PM2023-02-06T16:43:19+5:302023-02-06T16:48:13+5:30

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने कुशवाहा को सम्मान दिया, फिर जाने क्या हुआ। हमने तीसरी बार उन्हें अपनी पार्टी में स्वीकार किया, वह जो बोलना चाहते हैं बोल सकते हैं। अगर आप रोज बोलेंगे तो इसका मतलब है कि आपकी राय हमसे अलग है।

"If someone wants to leave the party then go, nothing will happen to the party", Nitish Kumar on Kushwaha | "अगर किसी को पार्टी छोड़ कर जाना है तो जाने दो, पार्टी को कुछ नहीं होगा", कुशवाहा को लेकर बोले नीतीश कुमार

"अगर किसी को पार्टी छोड़ कर जाना है तो जाने दो, पार्टी को कुछ नहीं होगा", कुशवाहा को लेकर बोले नीतीश कुमार

Highlightsनीतीश कुमार ने कहा, कुशवाहा को विधायक और पार्टी नेता बनाया फिर वह चले गए लेकिन फिर आएसीएम बोले- हमने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया, वह फिर गए और तीसरी बार वापस आए और कहा कि वह पार्टी में बने रहेंगे

पटना: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा द्वारा बैठक बुलाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है। सोमवार को इस मामले पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। हमने उन्हें (उपेंद्र कुशवाहा) इतना दिया, उन्हें विधायक और पार्टी नेता बनाया फिर वह चले गए लेकिन फिर आए और हमने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया, वह फिर गए और तीसरी बार वापस आए और कहा कि वह पार्टी में बने रहेंगे।

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने कुशवाहा को सम्मान दिया, फिर जाने क्या हुआ। हमने तीसरी बार उन्हें अपनी पार्टी में स्वीकार किया, वह जो बोलना चाहते हैं बोल सकते हैं। अगर आप रोज बोलेंगे तो इसका मतलब है कि आपकी राय हमसे अलग है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 2 बार पार्टी से भागने के बाद भी हमने उन्हें पार्टी में तीसरी बार शामिल किया। यहां उन्होंने कुशवाहा को दो टूक कहा, अगर किसी को पार्टी छोड़ कर जाना है तो जाने दीजिए। पार्टी को कुछ नहीं होगा।

वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को यह फिर दोहराया था कि वह जेडीयू को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं इतने लंबे समय से जदयू की रक्षा के लिए काम कर रहा हूं, लेकिन सीएम नीतीश कुमार इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं और इसलिए मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई है ताकि हम इस पार्टी को बचाने का हल ढूंढ सकें। 

उन्होंने कहा था कि जो मेरे बीजेपी में शामिल होने की अफवाह फैला रहे हैं, उनके पास मेरे सवालों के जवाब नहीं हैं। मुझे बीजेपी में क्यों शामिल होना चाहिए? मैं जद (यू) की रक्षा करने की कोशिश कर रहा हूं। इससे पहले भी उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की बात को नकारा है।  

Web Title: "If someone wants to leave the party then go, nothing will happen to the party", Nitish Kumar on Kushwaha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे