"शिबू सोरेन कहें, 'आदिवासी का बेटा हूं' तो माना जा सकता है लेकिन हेमंत सोरेन तो 'बिगड़ैल बच्चे' हैं, उन्हें...", किरेन रिजिजू ने गिरफ्तारी पर किया व्यंग्य

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 1, 2024 08:52 AM2024-02-01T08:52:13+5:302024-02-01T08:58:48+5:30

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बीते बुधवार को जमीन घोटाले में गिरफ्तार किये गये झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 'बिगड़ैल बच्चा' बताया है।

"If Shibu Soren says, 'I am the son of a tribal', it can be accepted but Hemant Soren is a 'spoilt child', he cannot be allowed to loot public money", Kiren Rijiju sneered at the arrest | "शिबू सोरेन कहें, 'आदिवासी का बेटा हूं' तो माना जा सकता है लेकिन हेमंत सोरेन तो 'बिगड़ैल बच्चे' हैं, उन्हें...", किरेन रिजिजू ने गिरफ्तारी पर किया व्यंग्य

फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 'बिगड़ैल बच्चा' कहामंत्री रिजिजू ने कहा कि हेमंत सोरेन को जनता का पैसा नहीं लूटने के लिए खुला नहीं छोड़ा जा सकताकिरेन रिजूजू ने कहा कि आदिवासियों के पास इसका लाइसेंस नहीं है कि वो जनता का पैसा लूटें

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बीते बुधवार को जमीन घोटाले में गिरफ्तार किये गये झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 'बिगड़ैल बच्चा' बताया है।

मंत्री रिजिजू ने जांच एजेंसी के शिकंजे में फंसने के बाद सूबे की सत्ता गंवाने वाले हेमंत सोरने पर तीखा हमला किया और कहा कि उन्हें जनता का पैसा नहीं लूटने के लिए खुला नहीं छोड़ा जा सकता है।

किरेन रिजिजू ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर किये एक पोस्ट में हेमंत सोरेन को निशाना बनाते हुए कहा, "मैं एक पिछड़े इलाके का आदिवासी हूं, आपकी यह टिप्पणी मुझे हास्यास्पद लगती है। अगर शिबू सोरेन जी यह डायलॉग कहते तो मैं मान सकता हूं, लेकिन एक 'बिगड़ैल बच्चे' को यह डायलॉग शोभा नहीं देता। वैसे भी आदिवासियों के पास इसका लाइसेंस नहीं है कि वो जनता का पैसा लूटें।''

मंत्री रिजिजू की एक्स पर की गई यह तल्ख टिप्पणी हेमंत सोरेन के एक्स पर शेयर किये गये उस पोस्ट के जवाब में आई है, जिसमें हेमंत सोरने ने कहा था कि वह डरे हुए नहीं हैं और हार स्वीकार नहीं करेंगे।

ईडी की गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने एक्स पर किये एक पोस्ट में कहा, "यह एक ब्रेक है, जीवन एक महान लड़ाई है। मैंने हर पल संघर्ष किया है और मैं हर क्षण लड़ूंगा लेकिन समझौते की भीख नहीं मांगूंगा। चाहे हार में या जीत में, मैं डरता नहीं हूं। मैं हार नहीं मानूंगा।" व्यर्थ मैं हार स्वीकार नहीं करूंगा।''

मालूम हो कि बीते बुधवार को झारखंड की सियासच में भारी उथल-पुथल उस वक्त मची, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन घोटाले में लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरने को गिरफ्तार करने का फैसला किया। उसके बाद हेमंत सोरेन ईडी अधिकारियों के साथ राजभवन गये, जहां उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से अपना त्यागपत्र सौंपा। राजभवन द्वारा सोरेन का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद ईडी अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

हेमंत की गिरफ्तीर के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि झामुमो गठबंधन चंपई सोरेन को, जो राज्य के परिवहन मंत्री हैं। सूबे के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हें। चंपई सोरने ने राज्यपाल के सामने सीएम पद की दावेदारी भी पेश कर दी है।

Web Title: "If Shibu Soren says, 'I am the son of a tribal', it can be accepted but Hemant Soren is a 'spoilt child', he cannot be allowed to loot public money", Kiren Rijiju sneered at the arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे